गोरखपुर में बुधवार से बृहद वृक्षारोपण अभियान शुरू होने जा रहा है। शहर में चल रहे सभी प्रोजेक्ट, पार्क आदि जगहों पर हजारों पेड़ लगाने की योजना है। इसको लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
गोरखपुर के नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा 9 जुलाई बुधवार को वृहद वृक्षारोपण करने हेतु बैठक की गई। बैठक में समस्त अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियंता समस्त जोनल अधिकारी एवं समस्त अभियंतागण निर्माण विभाग उपस्थित रहे।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा समस्त 80 वार्डों में पार्षद गणों की उपस्थिति में वृक्षारोपण करने हेतु निर्देश दिया गया जहां-जहां पर संभव वृक्षारोपण का कार्य कराया जाए। नए वार्ड में जगह तलाश हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया। नगर आयुक्त द्वारा अवनीश भारती अवर अभियंता को 2 हजार ट्रिगार्ड बनवाने हेतु निर्देश दिया गया। समस्त ट्रिगार्ड पर एनसीईआरटी व नगर निगम गोरखपुर की ब्रांडिंग की जाए।
एबीसी सेंटर महेवा वर्कशॉप जोनल कार्यालय गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन सुठानी एवं अन्य प्रोजेक्ट जहां चल रहे हैं वहां पर भी वृक्षारोपण का कार्य कराया जाए। एबीसी सेंटर के खाली स्थान पर मियावाकी पद्धति से जंगल लगाया जाए, इसके अलावा कन्हा उपवन में बरगद, पाकड़, पीपल के छायादार पेड़ लगाए जाएं एवं सीमेंट की ट्री गार्ड लगाई जाए। तालनादौर में निर्माण अधीन कन्हा उपवन में कम से कम 10 हजार पौधे लगाए जाए।चिलुआताल के पास की जमीनों को तार फेंसिंग कराकर उसमें भी वृक्षारोपण क्या कार्य कराया जाए, ट्रांसपोर्ट नगर से मलौली बंधा, नौसड़ से बनारस रोड पर एवं एकल बांदा पर भी वृक्षारोपण का कार्य कराया जाए, बुधवार को 150 स्थान पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जाएगा।