गोरखपुर

हनुमान मंदिर से दान पात्र उठा ले गया चोर, तीस हजार रुपए चोरी का आरोप…सीसीटीवी में घटना रिकार्ड

शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक मंदिर से चोर ने दानपात्र को ही उखाड़ लिया और फरार हो गया। इस घटना के बाद स्थानीय जनता में काफी रोष भी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

less than 1 minute read
Jan 09, 2026
फोटो सोर्स: सीसीटीवी फुटेज, मंदिर का दानपात्र चोरी

गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां एक मंदिर से चोर ने दानपात्र ही चुरा लिया। इस घटना के बाद लोगों में काफी रोष है। मामला कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर स्थित माँ कामिनी देवी और श्री हनुमान मंदिर का है, यहां भोर में दानपात्र से लगभग 30 हजार रुपये चोरी होने की घटना सामने आई। वारदात सुबह करीब 5 बजकर 38 मिनट पर हुई। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों में पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग हुई है।

ये भी पढ़ें

Aadhaar Service: अब गांव में बनेगा आधार, योगी सरकार ने 1000 ग्राम पंचायतों में सेवा केंद्र शुरू किए

सीसीटीवी फुटेज में दान पात्र लेकर भागता दिख रहा है शख्स

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक दानपात्र के पास जाता है, थोड़ी ही देर में उसे उठाकर मंदिर से बाहर निकलता है और फिर गली की ओर भागता दिखाई देता है। मंदिर प्रबंधन के अनुसार दानपात्र में बीते दिनों में जमा हुए दान की नकदी थी। घटना की जानकारी होने पर महंत राजन दास ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद बेनीगंज चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रारंभिक पूछताछ की। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। चोरी की घटना के बाद लोगों में काफी रोष है, लोग धार्मिक स्थानों से भी चोरी होने पर पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें

School Holiday: भीषण ठंड के चलते लखनऊ में कक्षा 8 तक स्कूलों की छुट्टी 10 जनवरी तक बढ़ी

Published on:
09 Jan 2026 08:41 am
Also Read
View All

अगली खबर