गोरखपुर में बुधवार को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया का आगमन हुआ। इस दौरान बजरंग दल द्वारा देश भर में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अवसर पर कई कार्यक्रमों में उन्होंने हिस्सा किया।
गोरखपुर में सेवा, संगठन और समर्पण की भावना के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा पूरे देश में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत, बजरंग दल गोरखपुर महानगर के दक्षिण जिले के बहरामपुर आर्यनगर प्रखंड में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस शिविर में 150 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया क्षेत्र संयोजक पूर्णेंदु एवं प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह प्रांत संयोजक दुर्गेश ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वृक्षारोपण का कार्यक्रम कच्ची बगिया मंदिर और बहरामपुर में किया गया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा टीम में डॉ. वाई सिंह मुख्य तौर पर रहे अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों शिविर में उपस्थित मरीजों निःशुल्क जांच एवं आवश्यक दवाइयां वितरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहीप के प्रांत प्रचार प्रमुख दुर्गेश त्रिपाठी, विभाग संयोजक विनोद कुमार मिश्र, विभाग संगठन मंत्री नितिन, महानगर संगठन मंत्री सोमेश, विभाग मंत्री शीतल, जिला मंत्री अनूप शुक्ल, संजीत श्रीवास्तव, राहुल यादव, विकास यादव, विश्वजीत अभिषेक, कार्तिक राहुल आतिश आलोक शेखर दीपक गोविंद सहित बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ता मौजूद रहे।