25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Ka Mausam: मौसम विभाग का यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, 10 जुलाई से फिर बदलेगा मौसम

UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 29 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
भारी बारिश का अलर्ट (Image Source - Social Media)

भारी बारिश का अलर्ट (Image Source - Social Media)

UP Ka Mausam and Heavy rain alert: उत्तर प्रदेश में मानसून का असर पूरे जोरों पर है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 12 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं- बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा और ललितपुर।

बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, कानपुर देहात, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, कासगंज, आगरा और फिरोजाबाद जैसे जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। लोगों को खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे रुकने से बचने की सलाह दी गई है।

नदियों का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा

लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, यमुना और अन्य सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

आम जनजीवन पर असर, लोग घरों में कैद

बारिश और बिजली गिरने के डर से लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बाधित हो रहा है। कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति ठप होने की घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा है।

10 जुलाई से फिर बदल सकता है मौसम

आईएमडी के मुताबिक 10 जुलाई से होगी बारिश। हालांकि, 11 और 12 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 13 जुलाई से मौसम में और सुधार होने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार