गोरखपुर

‘रेल वन’ एप पर जनरल टिकट की बुकिंग करें…तीन प्रतिशत की छूट पाएं, रेलवे ने लांच की स्पेशल सुविधा

रेलवे विभाग यात्रियों को दिन प्रतिदिन एडवांस सुविधाओं से लैस कर रहा है। इस के तहत विभाग ने "रेल वन" एप लांच किया है। इस पर यात्रियों से संबंधी सभी जानकारियां उपलब्ध है।

less than 1 minute read
Jan 15, 2026
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, रेल वन एप

रेलवे प्रशासन ने जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 'रेल वन' एप लांच किया है। इस एप से टिकटों की बुकिंग पर 3 प्रतिशत की छूट मिलनी शुरू हो गई है। 14 जुलाई 2026 तक किराये का डिजिटल भुगतान करने पर तीन प्रतिशत की रियायत मिलेगी। यात्रियों को एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर यात्रा से संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

ये भी पढ़ें

Weather Alert : कल से पूरे हफ्ते बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की चेतावनी, कंपकपाएगा कोहरा

इन चीजों की सुविधा

ट्रेनों के टिकट, फूड, लाइव लोकेशन और मदद के लिए यात्रियों को अलग-अलग एप व डिजिटल प्लेटफार्म पर नहीं जाना पड़ेगा। यात्री रेल वन पर आरक्षित, जनरल व प्लेटफार्म टिकट के अलावा मासिक सीजन टिकट भी बुक कर सकेंगे।

लोकेशन, इमरजेंसी हेल्प आदि भी इस एप से मिलेगी

ट्रेनों का लाइव लोकेशन देखने के साथ कैटरिंग सुविधा का आर्डर कर सकेंगे। इस एप पर किसी तरह की इमरजेंसी में सहायता के लिए भी सूचना दे सकते हैं।रेल वन एप पर अब टिकट बुक मोबाइल, प्लेटफार्म व मासिक सीजन टिकट बुक कर सकते हैं। शिकायत के लिए रेल मदद एप या हेल्पलाइन 139 नंबर का उपयोग करते हैं। अब सभी सुविधाएं रेल वन पर ही मिल जा रही हैं।

रेल यात्रियों को मिलेगी तीन प्रतिशत की छूट

रेल यात्रियों की सुविधाओं को और आसान बनाने की दिशा में "रेल वन" एप उपयोगी साबित हो रहा है। सभी प्रकार की रेल टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग, शिकायत दर्ज करने और खाने के आर्डर तक की सभी सेवाएं एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। इस सुविधा से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और सफर आसान होगा।

ये भी पढ़ें

जिस लाश को पुलिस ने जानवर समझकर फेंका वह इंसान की निकली; सनसनीखेज मामला जानकर चकरा जाएगा सिर!

Published on:
15 Jan 2026 02:23 pm
Also Read
View All
सत्रह दिनों तक होती रही किशोरी से दरिंदगी, सोता रहा सिस्टम…एक बार फिर उभरा होटलों में देह व्यापार का मामला

देश को न झुकने और न मिटने देने का संकल्प जमीन पर उतारा जा रहा है, 2047 तक अग्रणी राष्ट्र बनेगा भारत : स्वतंत्र देव

पहले खुद किया रेप, फिर दोस्तों को सौंप दी गर्लफ्रेंड… 19 दिन तक चिल्लाती रही लड़की और नोचते रहे दरिंदे

गोरखपुर में खिड़की के रास्ते कमरे में कूदी पुलिस, अंदर मौजूद महिलाओं ने किया विरोध…पुलिस बोली, विवाद की सूचना कर पहुंचे थे

गोरखपुर में दबंगों ने सरेराह युवक को दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना…आसपास फैली दहशत

अगली खबर