गोरखपुर

मुख्य विकास अधिकारी ने संभव अभियान क्रियान्वन का किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की संभव अभियान की सफलता के लिए पूरे जनपद मे समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मेडिकल ऑफिसर्स का उन्मुखीकरण किया जा चुका है।

less than 1 minute read
Jul 20, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश झा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा की संयुक्त टीम द्वारा ब्लॉक खजनी के आगनवाड़ी केंद्र उनौला खास पंचायत के टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर संभव अभियान 5.0 को गति प्रदान की गई, साथ ही गर्भवती महिला श्रीमती रीना पति दीपचंद की गोदभराई की गई।

ये भी पढ़ें

झांसी में डंपर और मारुति वैन की भीषण टक्कर, दादा की पोते से मिलने की चाह रह गई अधूरी…पिता,पुत्र समेत तीन की मौत

टीकाकरण केंद्रों का किया गया निरीक्षण

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्रा ने माह जुलाई से सितंबर तक चलने वाले संभव अभियान को सफल बनाने के लिए संदेश दिया गया। उनके द्वारा विकास खंड खजनी के अन्य टीकाकरण सत्रों का भी निरीक्षण कर मुख्य सेविका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सभी लाभार्थियों का समय पर वजन, ऊँचाई लेने के साथ साथ कुपोषित बच्चों और गर्भवती, धातृ माताओं पर विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सभी लाभार्थियों के पोषण ट्रैकर पर चेहरा प्रमाणित करने के लिए निर्देश दिया गया।

अधिकारियों की निगरानी में वजन, लंबाई मापा गया

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयं बच्चों की निगरानी के साथ साथ पोषण संवर्धन और मातृ पोषण का संदेश देते हुए सुपोषण संबंधी परामर्श दिया गया, बच्चों(महक, उम्र एक वर्ष तथा शिवांशु उम्र 2 वर्ष 5 माह) और अन्य महिलाओं का अपनी निगरानी में वजन तथा लंबाई कराया गया, साथ ही विभागीय कार्यों हेतु संचालित पोषण ट्रैकर एवं अन्य रजिस्टर की भी जांच की गई।

मुख्य विकास अधिकारी संग इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा, सीडीपीओ रचना पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप त्रिपाठी,HEO जे अहमद,NMS सी पी राय, BCPM खुश मोहम्मद अंसारी,HS प्रशांत सिंह,ए एन एम ऊषा देवी,आशा रितु सिंह, ब्लॉक संन्व्यक गौरव सिंह, आंगनबाड़ी शशिकला सिंह, मंजू सिंह एवं अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

यूपी में महंत ने कनपटी पर गोली मार भेजा उड़ाया, दरवाजा तोड़ पुलिस ने निकाला खून से सना शव…क्षेत्र में हड़कंप

Published on:
20 Jul 2025 12:22 am
Also Read
View All

अगली खबर