3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झांसी में डंपर और मारुति वैन की भीषण टक्कर, दादा की पोते से मिलने की चाह रह गई अधूरी…पिता,पुत्र समेत तीन की मौत

झांसी में गरौठा के एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि गढ़बई गांव में हुई भीषण दुर्घटना में मारुति वैन में सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई। मृतक उपेंद्र शर्मा और माधव शर्मा पिता-पुत्र थे। तीसरे मृतक शख्स की पहचान सोनू अहिरवार के रूप में की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

anoop shukla

Jul 19, 2025

Up news, accident news, jhansi

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, झांसी में डंपर और मारुति वैन में भीषण भिड़ंत, तीन की मौत

यूपी में आज हादसों भरा दिन रहा, शनिवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई वहीं झांसी में गुरसराय थाना क्षेत्र के गढ़बई गांव के पास भीषण सड़क हादसे में दो वकील समेत तीन की मौत हो गई। भीषण हादसा उस समय हुआ जब शनिवार शाम तेज रफ्तार डंपर और मारुती वैन की आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन में सवार दो लोग छटक कर सड़क पर गिरे। उनका छत-विक्षत शव जमीन पर पड़ा रहा। जबकि वैन ड्राइवर की बॉडी गाड़ी में ही फंस गई।

मारुति वैन और डंपर में जोरदार टक्‍कर

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतकों की पहचान गुरसराय कस्बे धनाई मोहल्ला निवासी बुजुर्ग वकील माधव प्रसाद शर्मा उनके बेटे उपेंद्र शर्मा और जालौन के छगुवां गांव निवासी सोनू अहिरवार के रूप में हुई। पुलिस ने घर वालों को दुर्घटना की जानकारी दी। मृतक माधव के भतीजे सुधीर शर्मा ने बताया कि चाचा अपने बेटे उपेन्द्र के साथ पोते सुमित से मिलने लखनऊ जा रहे थे।रास्ते में सोनू नाम का युवक भी लिफ्ट लेकर बैठ गया। घर से करीब पांच किलोमीटर दूर गढ़बई गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार डंपर ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी।

पिता, पुत्र सहित तीन की मौत, परिजनों में छाया मातम

हादसे के बाद डंपर ड्राइवर मौके से भाग गया, करीब दो घंटे तक ड्राइवर वैन में फंस गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस के साथ एसडीएम गरौठा सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी असमा वकार मौके पर पहुंच गए और तत्काल तीनों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय भेजा, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्र की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है।