मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे।शनिवार की सुबह जनता दर्शन में लोगों की समस्या सुनी। गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुबह 7 बजे से जनता दर्शन शुरू हुआ। इस दौरान आसपास के जिलों से लगभग दो सौ को संख्या में फरियादी पहुंचे थे।सीएम एक-एक कर सभी के पास गए और उनकी समस्या सुनी और अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के गोरखपुर दौरे की खबर सुन गोरखनाथ मंदिर परिसर में सुबह से ही लोग पहुंच गए थे। उन्हें एक-एक कर अंदर ले जाया गया और वहां बैठाया गया। कुछ देर बाद सीएम योगी वहां पहुंचे और एक-एक कर सभी के पास गए। जनता दर्शन में लाभ आधी संख्या महिलाओं की रही। सीएम ने सभी को समाधान का भरोसा दिया।
जनता दर्शन में आए लोगों में से कई मेडिकल सहायता के लिए भी आए थे। मरीज के परिजनों ने चिकित्सीय सहायता की गुहार लगाई। सीएम ने सभी से मेडिकल एस्टीमेट बनवाकर देने को कहा।उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा। सरकार मदद करेगी। कई लोगों ने जमीन से जुड़े मामले सीएम के सामने रखे। कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा होने की बात कही।सीएम ने अधिकारियों से कहा कि मामले की जांच करायी जाए यदि कोई अवैध रूप से कब्जा कर रहा है तो उसपर कार्रवाई की जाए।