गोरखपुर

CM योगी का बड़ा बयान, कहा-‘अगर अयोध्या राम मंदिर पर गर्व नहीं तो भारतीय होना…’

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया। इस बयान में उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र किया। पढ़िए सीएम योगी का पूरा बयान।

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
CM योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में अयोध्या राम मंदिर का किया जिक्र। फोटो सोर्स- पत्रिका न्यूज

Uttar Pradesh Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर देखकर गर्व महसूस नहीं होता तो उसका भारतीय होना ही संदिग्ध है।

ये भी पढ़ें

UP Home Guard Salary: 8वां वेतन लागू होते ही होमगार्ड के हो जाएंगे बल्ले-बल्ले! अभी सिर्फ इतनी है सैलरी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान

बुधवार को सीएम योगी गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ की 56वीं और महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, "आज भारत में ऐसा कौन होगा जिसे अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर देखकर गर्व महसूस ना हो? अगर किसी को ऐसा नहीं होता तो उसका भारतीय होना ही संदिग्ध है।"

अयोध्या राम मंदिर को लेकर बोले सीएम योगी

उन्होंने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ ने गुलामी के प्रतीकों को हटाने का संकल्प लिया था। साथ ही अयोध्या में विवादित ढांचे को हटाकर भव्य राम मंदिर बनाने का सपना देखा था। उन्होंने कहा, "आज महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ दोनों का वह सपना पूरा हुआ है।" संस्कृत की एक पंक्ति का हवाला देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में क्षमता होती है और उसे केवल सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है।

राम मंदिर महंतों के संकल्प का परिणाम-सीएम योगी

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक संत, समाज को अपना परिवार और राष्ट्र को अपना कुल मानता है। उसकी एकमात्र पहचान सनातन धर्म है। उन्होंने कहा कि जब एक सच्चा संत कोई संकल्प लेता है, तो उसके परिणाम सामने आते हैं। राम मंदिर महंतों के दृढ़ संकल्प और संघर्ष का प्रमाण है।

ये भी पढ़ें

‘नो FIR,नो अरेस्ट, फैसला ऑन द स्पॉट’; 37 सालों से नहीं हुई इस जगह एक भी रिपोर्ट दर्ज; खाली हाथ लौट जाती है पुलिस

Also Read
View All

अगली खबर