गोरखपुर

गोरखपुर में डांसरों से छेड़खानी, विरोध पर पथराव…मुकदमा दर्ज

गोरखपुर में एक बार मनबढ़ युवकों ने फिर डांसरों के साथ छेड़छाड़ की है, नर्तकियों से दो बार पहले भी दरिंदगी हो चुकी है। एक घटना गोरखपुर के एकला बंधे के पास और दूसरी कुशीनगर के कप्तानगंज क्षेत्र में हुई थी।

less than 1 minute read
Jan 30, 2025

गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के रायगंज में तिलक कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने डांसर से अश्लील हरकते की, इतना ही नहीं जब इसका विरोध किया गया तब उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एक नर्तकी की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद समेत चार-पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

तिलक समारोह में डांसरों से छेड़खानी, विरोध पर पथराव

जानकारी के मुताबिक जिले के बांसगांव स्थित कौड़ीराम की रहने वाली युवती की तहरीर के मुताबिक, खोराबार के रायगंज में 27 जनवरी को एक तिलक समारोह में उनकी डांस पार्टी गई थी। डांस प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान गांव का श्रीराम यादव और कुछ दूसरे मनबढ़ युवक स्टेज पर चढ़ कर उसके व साथ में डांस कर रही एक अन्य नर्तकी से छेड़खानी करने लगे। जब ऐसा करने से मना किया तो पथराव शुरू कर दिए।कार्यक्रम के बाद जब वे घर लौट रहे थे तो रायगंज बंगला चौराहे पर श्रीराम व उसके साथियों ने उनकी गाड़ी रोक ली और पत्थरबाजी करने लगे, इस हमले में उनका गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसे व साथी डांसर को चोटें आईं। युवती की तहरीर पर पुलिस ने श्रीराम व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Published on:
30 Jan 2025 04:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर