19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला स्वास्थ्य कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म, ससुर, जेठ और ननदोई पर केस दर्ज

UP News: लखनऊ की महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अपने रिश्तेदारों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jan 30, 2025

महिला स्वास्थ्य कर्मी से सामूहिक दुष्कर्म

UP News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाली एक स्वास्थ्यकर्मी ने ससुर, चचिया ससुर, ननदोई और उनके एक साथी पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। यह एफआईआर पुलिस आयुक्त के आदेश पर दर्ज की गई।

पीड़िता, जो गोमतीनगर स्थित एक अस्पताल में नर्सिंग अटेंडेंट के रूप में कार्यरत है, ने बताया कि उसने सुल्तानपुर के हनुमानगंज निवासी युवक से प्रेम विवाह किया था। महिला के मुताबिक, 8 जनवरी की रात जब वह अस्पताल से लौट रही थी, तो प्लासियो मॉल के पास ऑटो से उतरकर घर जा रही थी।

यह भी पढ़ें: भीड़ से निपटने के लिए तैयार महाकुंभ प्रशासन, बसंत पंचमी के लिए बनाए 10 प्लान

घर लौटते समय रास्ते में घेरा

आरोप है कि इसी दौरान ससुर, चचिया ससुर, ननदोई और उनके एक साथी ने उसे जबरन जंगल में खींच लिया। विरोध करने पर मारपीट की और उसका फोन तोड़ दिया। पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया। एसीपी गोसाईगंज किरन यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।