गोरखपुर

यूपी में बनेंगे ग्यारह नये रेलवे स्टेशन, गोरखपुर से वाराणसी,और प्रयागराज जाना होगा आसान

गोरखपुर से वाराणसी और प्रयागराज जाने के लिए अब नई रेलवे लाइन बनाई जा रही है, इसकी मांग आजादी के बाद से हो जनता का रही थी, लेकिन सपनो को पहन मोदी सरकार में लगा।

2 min read
Nov 28, 2025
फोटो सोर्स: इमेज, यूपी में बनेंगे 11 रेलवे स्टेशन

पूर्वांचल के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसी मार्ग पर 11 नए रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी भी अंतिम चरण में है। रेलवे प्रशासन ने प्रस्तावित स्टेशनों के स्थान चिह्नित कर दिए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की यह महत्वाकांक्षी परियोजना तीन चरणों में पूरी होगी और इसके बन जाने से गोरखपुर से वाराणसी, छपरा और प्रयागराज के लिए नया और सुविधाजनक रेल मार्ग उपलब्ध हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

Voter Transfer: शहर में रहकर भी गांव में वोट: बड़ी संख्या में मतदाता अपने पैतृक गांव में कर रहे नाम ट्रांसफर

81.17 किलोमीटर लाइन के किए 1320 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

यह नई रेल लाइन कुल 81.17 किलोमीटर लंबी होगी, जिसके लिए 1320 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत है। रेलवे के अनुसार-

प्रथम चरण: सहजनवा से बांसगांव (32.95 किमी), वर्ष 2027 तक पूरा होने की योजना

द्वितीय चरण: बांसगांव से बड़हलगंज (36.80 किमी)

तृतीय चरण: बड़हलगंज से न्यू दोहरीघाट (11.42 किमी)

सहजनवा-पिपरौली रेलमार्ग पर तिनहरा, बनौडा और बेलवा डाडी में मिट्टी भराई का काम शुरू हो चुका है। पुलिया निर्माण समेत कई कार्यों के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

रेलवे का है स्पेशल प्रोजेक्ट, युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी

इस परियोजना के लिए 112 गांवों में कुल 403.29 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जानी है। अब तक 57.19 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा, बाकी भूमि के लिए प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है। पहले चरण में सहजनवा-बांसगांव के बीच आवश्यक 44.37 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित हो चुकी है और शेष भी अंतिम चरण में है। दूसरे और तीसरे चरण के लिए आवश्यक भूमि का बड़े पैमाने पर अधिग्रहण जारी है। रेलवे परियोजना के "स्पेशल प्रोजेक्ट" में शामिल होने के बाद जमीन अधिग्रहण और निर्माण दोनों की रफ्तार में तेज वृद्धि हुई है।

रेल मार्ग पर बनेंगे 11 नए रेलवे स्टेशन

सहजनवा-दोहरीघाट मार्ग पर स्टेशन एवं उनके प्रस्तावित स्थल इस प्रकार होंगे। पिपरौली - सहजना, खजनी - छताई, उनवल - बढ़नी, बैदौली बाबू - बैदौली बाबू, बांसगांव - मंझगांवा, ऊरुवा बाजार - गौरखास, बनवारपार - बाथखुर्द, गोला बाजार - रीमा, भरौली - मरचीयार बुजुर्ग, बड़हलगंज - तिहा मोहम्मदपुर, न्यू दोहरीघाट - बुढ़ावल।

सरयू नदी पर बनेगा 1200 मीटर लंबा रेलवे पुल

परियोजना के सबसे महत्वपूर्ण ढाँचों में से एक सरयू नदी पर बनने वाला लगभग 1200 मीटर लंबा रेल पुल होगा, जिसे इस मार्ग का सबसे बड़ा पुल बताया जा रहा है। इसके अलावा 2 उपरिगामी पुल, 15 अंडरपास, 11 बड़े पुल, 47 छोटे पुल का निर्माण किया जाएगा। कई स्थानों पर निर्माण गतिविधियाँ प्रारंभ भी हो चुकी हैं। नई रेल लाइन बनने के बाद गोरखपुर से वाराणसी, छपरा और प्रयागराज की दूरी और समय कम होगा, दक्षिणांचल के यात्रियों को स्टेशन तक पहुँचने की कठिनाई कम होगी, क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी। आजादी के बाद से ही जनता की थी मांग, यह परियोजना 17 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में स्वीकृत हुई थी, और अब इसका निर्माण गति पकड़ चुका है।

ये भी पढ़ें

Sambhal Accident News: गंगा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Published on:
28 Nov 2025 10:44 am
Also Read
View All
IT Raid: इनकम टैक्स के सर्च ऑपरेशन में अब नेपाल तक के लिंक मिले…गोरखपुर मंडल में पांच दिनों से जारी है रेड

CM Janta Darshan: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों की खैर नहीं, सीएम ने पाई, पाई वसूल करने का दिया निर्देश

गोरखपुर में सीएम योगी बोले…हम माफिया नहीं, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट देते हैं, शहर को मिला 137 करोड़ का नया हाइटेक ब्रिज

गोरखपुर में पूर्व रेलकर्मी का एक करोड़ का मकान कुर्क…बेटे के साथ था वांछित,गैंगस्टर एक्ट मामले में हुई बड़ी कारवाई

यूपी में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब! 1100 करोड़ लगाकर यह कंपनी गोरखपुर में बनाएगी विशाल प्लांट, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

अगली खबर