गोरखपुर

Gorakhpur news : BJP सांसद ने अग्निवीर पर दे दिया बड़ा बयान…युवाओं के लिए कर दी यह बड़ी मांग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 7 सितंबर को करेंगे। लोकार्पण समारोह में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। सांसद ने कहा कि सैनिक स्कूल में अध्ययनरत विभिन्न जिलों से आए छात्र देश और दुनियां की सेनाओं में फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे।

less than 1 minute read
Sep 03, 2024

सात सितंबर को पूर्वी यूपी के पहले सैनिक स्कूल के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा सदर सांसद रवि किशन ने लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य से कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली।मंच से लेकर कार्यक्रम में आने वाले लोगों के बैठने की तैयारी पर चर्चा की।इस दौरान सांसद ने कहा कि उनकी मांग है कि देश के प्रत्येक युवा को दो वर्ष के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग अनिवार्य की जाए। इससे उनके बीच न केवल अनुशासन की भावना बलवती होगी, बल्कि राष्ट्र प्रेम भी जागृत होगा। नशे की प्रवृति से वे दूर होंगे।

सात सितंबर को उपराष्ट्रपति करेंगे सैनिक स्कूल का लोकार्पण

खाद कारखाना परिसर स्थित सैनिक स्कूल का लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सात सितंबर को करेंगे।लोकार्पण समारोह में उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के बाद सांसद रवि किशन ने कहा कि सैनिक स्कूल में अध्ययनरत विभिन्न जिलों से आए छात्र फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास करते हुए सैनिक स्कूल समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव स्तंभ बनेगा।

Updated on:
03 Sept 2024 05:35 pm
Published on:
03 Sept 2024 03:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर