गोरखपुर

Gorakhpur News: ” मै भगवान हूं…कलयुग आ गया है”…फिर बुजुर्ग ने उठा लिया खतरनाक कदम

चौरीचौरा तहसील परिसर स्थित मंदिर के पास एक बुजुर्ग (70) ने, मैं भगवान हूं... बोलकर शरीर में आग लगा ली। आस-पास के लोगों ने दौड़कर आग बुझाई और उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।

less than 1 minute read
Oct 23, 2024

जिले के चौरीचौरा तहसील परिसर में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग ने अचानक 'मैं भगवान हूं' चिल्लाते हुए खुद के कपड़ों में आग लगा ली। इस दौरान सकते में आए लोग तत्परता दिखाते हुए आग बुझाए और बुजुर्ग को पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम झंगहा के जमरु गांव निवासी लल्लन नाम के इस बुजुर्ग ने पहले जोर से चिल्लाकर कहा, "मैं भगवान हूं, कलयुग आ चुका है, अब भगवान धरती पर आ गए हैं।" यह कहते ही उन्होंने माचिस निकालकर अपने कपड़ों में आग लगा ली।

बुजुर्ग ने लगाई आग, जनता ने बचाई जान

उस वक्त वहां मौजूद लोग बुजुर्ग की हरकतों से हैरान रह गए, लेकिन कुछ ही पलों में समझदारी दिखाते हुए वे आग बुझाने में कामयाब रहे।संयोग ठीक था कि आग ने लल्लन को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाया और वे बच गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता से कार्य करते हुए उन्हें तुरंत काबू में कर लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बुजुर्ग को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले गई।

पुलिस बोली दिमागी अस्वस्थ है बुजुर्ग

पुलिस के अनुसार, लल्लन मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत होते हैं। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है, ताकि आगे की उचित कार्रवाई की जा सके। हालांकि, इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर क्या कारण हो सकता है कि एक बुजुर्ग इस तरह की स्थिति में पहुंच गया, जहां उसने खुद को भगवान बताते हुए जान जोखिम में डाल दी।

Published on:
23 Oct 2024 03:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर