गोरखपुर

Gorakhpur To Prayagaraj: गोरखपुर से प्रयागराज के लिए नियमित वनडे ट्रेन चलाने की तैयारी, एक दिन में ही काम निपटा कर आ सकते हैं गोरखपुर

पूर्वोत्तर रेलवे, यात्रियों की सुविधा देखते हुए एक वन डे ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है जो गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलेगी। इससे प्रयागराज जाकर यात्री अपना काम निपटा कर वापस गोरखपुर आ सकता है।

less than 1 minute read
Dec 02, 2025
ट्रेन: (फोटो सोर्स: इमेज, रेलवे)

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से प्रयागराज के लिए वन डे ट्रेन चलाने की तैयारी में है, परिचालन विभाग ने टाइम-टेबल पर काम करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन गोरखपुर से सुबह पांच बजे चलकर सुबह 11.30 बजे तक (झूसी) प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद शाम पांच बजे तक वापसी करते हुए रात 11 बजे तक गोरखपुर आ जाएगी। इसपर तेजी से चर्चा हो रही है, जल्द ही शेड्यूल बनाकर बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।यात्री अब एक ही दिन में प्रयागराज जाकर लौट सकेंगे।

ये भी पढ़ें

बरेली में फिर गरजा बुलडोजर: सपा नेताओं के मैरिज लॉन पर तगड़ा एक्शन, महिलाओं की पुलिस से तीखी झड़प, 5 थानों की फोर्स तैनात

एक ही दिन में प्रयागराज जाकर वापस लौट सकेंगे गोरखपुर

रेलवे द्वारा इस नई सेवा के शुरू होने से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। विशेष ट्रेन चलने से यात्रा भी सुगम होगी। इसी को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और प्रयागराज के बीच वन डे ट्रेन चलाने की योजना की तैयारी कर रही है। गोरखपुर से प्रयागराज के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या और आने वाले खर्च की समीक्षा भी शुरू हो गई है। बता दें को प्रयागराज में हाइकोर्ट, यूपी बोर्ड सहित अन्य विभागों के प्रमुख कार्यालय हैं। ऐसे में लोग सुबह गोरखपुर से निकलेंगे और अपने काम कर रात में इसी ट्रेन से वापस लौट सकते हैं। फिलहाल वर्तमान में ऐसी कोई ट्रेन नहीं है,जो सुबह जाकर शाम को वापस लौटती हो। अभी सिर्फ चौरीचौरा एक्सप्रेस है जो प्रयागराज के रास्ते कानपुर अनवरगंज तक जाती है। इस कारण यात्रियों को अत्यधिक दिक्कत होती है जो ट्रेन के चलने से दूर होगी।

ये भी पढ़ें

ऑपरेशन तौकीर : आजम खान के रिश्तेदार के बारातघर समेत सूफीटोला के दोनों बारातघरों पर चला बुलडोजर, महिलाओं ने शुरू की चीख-पुकार

Published on:
02 Dec 2025 07:35 pm
Also Read
View All
CM Janta Darshan: विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों की खैर नहीं, सीएम ने पाई, पाई वसूल करने का दिया निर्देश

गोरखपुर में सीएम योगी बोले…हम माफिया नहीं, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट देते हैं, शहर को मिला 137 करोड़ का नया हाइटेक ब्रिज

गोरखपुर में पूर्व रेलकर्मी का एक करोड़ का मकान कुर्क…बेटे के साथ था वांछित,गैंगस्टर एक्ट मामले में हुई बड़ी कारवाई

यूपी में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब! 1100 करोड़ लगाकर यह कंपनी गोरखपुर में बनाएगी विशाल प्लांट, खुलेंगे रोजगार के रास्ते

बच्चों के खाने में कीड़ा, स्कूल बना अखाड़ा: गोरखपुर में महिला प्रिंसिपल और रसोइया के बीच जमकर हुई हाथापाई

अगली खबर