गोरखपुर

गोरखपुर में लगातार तीसरे दिन आग लगने की घटना, चर्चित चटोरी गली में मंगलवार को दो दुकानें जलकर राख…घंटों मची रही अफरा तफरी

गोरखपुर में मंगलवार की शाम को कैंट थानाक्षेत्र स्थित चटोरी गली में आग लगने की घटना से दो दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान घंटों अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

2 min read
Nov 18, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में आग लगने से दुकानें जलकर राख

महानगर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित गोरखपुर की प्रसिद्ध चटोरी गली मंगलवार शाम दहशत से भर उठी, जब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घनी आबादी वाले इस इलाके में आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया और दो दुकानों को राख में बदल दिया। घटना से अफरा-तफरी मच गई, लोग चीखते-भागते रहे, और पूरा क्षेत्र धुएं की चपेट में आ गया।

ये भी पढ़ें

दिल्ली ब्लास्ट के आतंकियों का जहन्नुम का टिकट काटेगी मोदी सरकार, इस्लाम को लेकर मंत्री राठौर ने कही ये बड़ी बात

पल भर में आग ने ले लिया भयावह रूप

घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक बिजली के तारों से चिंगारी उठी, जो पलभर में लपटों में बदल गई। आग फैलने के कारण आसपास का माहौल दहशत से भर गया और लोग अपने-अपने सामान को बचाने के लिए दौड़ पड़े।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

जानमाल का नुकसान नहीं, कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) संतोष कुमार रॉय ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है, हालांकि असली वजह की पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी। इस हादसे में किसी तरह की जानमाल की हानि होने से बचाव हुआ, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी अधिक बताया जा रहा है।

ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप

दुकानदारों ने नगर निगम के ठेकेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चटोरी गली में नगर निगम की ओर से बिल्डिंग मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके दौरान ठेकेदारों ने सुरक्षा के उपायों का पालन नहीं किया। दुकानदारों का आरोप है कि दुकानों के खुलने के वक्त काम कराना एक गंभीर लापरवाही है, और अगर मरम्मत का काम दुकानों के बंद होने के बाद किया जाता, तो शायद यह हादसा टल सकता था। दुकानदारों ने कहा कि यह लापरवाही भविष्य में भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है, इसलिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

जांच जारी, नुकसान का आकलन होगा

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है, और नगर निगम अधिकारियों ने भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ठेकेदार की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है, और दुकानदारों की शिकायतें भी दर्ज की गई हैं।

ये भी पढ़ें

शादीशुदा लड़के ने की छेड़खानी, पूर्व गर्लफ्रेंड ने काटी जीभ, जाना पड़ा अस्पताल

Published on:
18 Nov 2025 10:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर