गोरखपुर

मौनी अमावस्या को लेकर GRP सतर्क, किसी भी दशा में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म अचानक न बदले जाएं : SP जीआरपी

मौनी अमावस्या की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे पुलिस भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। SP जीआरपी खुद ग्राउंड पर सघन निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Jan 27, 2025

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में होने वाले भारी भीड़ को देखते हुए GRP गोरखपुर ने फुलप्रूफ तैयारी की है।एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना ने मौनी अमावस्या को देखते हुए रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया में जीआरपी एव आरपीएफ के जवानों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेला से आने वाली ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर खड़ी हो, उसके हर दरवाजे पर सुरक्षा कर्मी मौजूद होने चाहिए।

GRP थानेदारों को निर्देश…श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सतर्क रहें

इसी तैयारी के मद्देनजर सोमवार को SP ने सभी प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। सुरक्षा को लेकर की गई तैयारियां देखीं। भीड़ लगातार आगे चलती रहे कहीं भी जत्थे रुकें नहीं। GRP थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सतर्क रहें। रैन बसेरा आदि के पास भी सुरक्षा के इंतजाम हों। पूछताछ केंद्र पर समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी समय से मिलती रहे। इसको लेकर किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

रेल प्रशासन, RPF से सामंजस्य बना रहे

एसपी जीआरपी ने कहा कि रेलवे के साथ पूरी तरह कोऑर्डिनेशन स्थापित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में ट्रेनों के प्लेटफार्म अचानक न बदले जाएं। यदि विशेष परिस्थिति में इसकी जरूरत पड़े तो कम से कम दो घंटा पहले अनाउंस कर यात्रियों को जानकारी दी जाए। GRP स्वयं RPF एवं रेल प्रशासन से सामंजस्य बनाकर एक्टिव रहे।

Published on:
27 Jan 2025 09:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर