Holiday: छठ पूजा को देखते हुए यूपी के कई जिलों में 7 और 8 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें अधिकांश जिलों में सात नवंबर को ही स्कूल और कालेज बंद किए गए हैं।
छठ पूजा को लेकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर सहित कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। प्रयागराज और लखनऊ में इन जिलों के डीएम द्वारा 6 नवंबर यानी बुधवार शाम छ्ट्टी का आदेश जारी किया गया। वहीं गोरखपुर के जिलाधिकारी द्वारा जिले में 8 नवंबर को भी स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें स्कूल, कालेज के अलावा कार्यालयों में भी छुट्टी रहेगी। गोरखपुर के डीएम ने पूर्व घोषित अवकाश को परिवर्तित किया है। पहले यह अवकाश 7 नवंबर को ही दिया गया था।
दो दिन बंद रहेंगे परिषदीय विद्यालय
holiday: गोरखपुर में दो दिन परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे। बीएसए ने पहले ही सात नवंबर को अवकाश घोषित किया था। उसके बाद जिलाधिकारी द्वारा 8 नवंबर को भी छुट्टी की घोषणा की गई। जिसके कारण अब इस जिले में दो दिनों तक परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे।