गोरखपुर

गोरखपुर में महिला के साथ लिव इन में रह रहे युवक की पीट-पीट कर हत्या, गांव में सनसनी

गोरखपुर जिले के सहजनवा क्षेत्र में पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव इन में रहने वाली महिला को लेकर विवाद में प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की देर रात हुई हत्या के बाद सनसनी फैल गई।

2 min read
Apr 18, 2025

गोरखपुर जिले के सहजनवां थानाक्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। घटना भेलउर उर्फ डडौली गांव की है। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार निषाद के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक अपने प्रेमिका के साथ कई वर्षों से लिव इन में रह रहा था। पुलिस संदेह के आधार पर प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है। गांव में यह भी चर्चा है कि मृतक की प्रेमिका का पहले हत्यारोपित से अफेयर था बाद में किसी कारण से दोनों के बीच संबंध खराब हो गए।

प्रेमिका के घर के पास ही युवक की हुई हत्या, कई वर्षों से लिव इन में था

सूत्रों के मुताबिक सेमरडांडी निवासी प्रदीप का भेलउर उर्फ डडौली में रहने महिला से प्रेम संबंध था। आठ वर्षों से दोनों लिव इन में थे। गुरुवार की रात में करीब साढ़े नौ बजे प्रदीप प्रेमिका के घर से बाइक लेकर मुस्तफाबाद चौराहे पर गया था। वापस आते समय घर के पास ही पहले से तैयार बैठे हमलावरों ने प्रदीप को घेर लिया और लाठी, डंडा व राड़ से हमला बोल दिया।

सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मौत , गांव में भारी फोर्स तैनात

सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।हत्या की सूचना मिलते ही एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, सहजनवां एसओ महेश चौबे के साथ भारी फोर्स लेकर पहुंचे और जांच पड़ताल किए। फिलहाल गांव में, फोर्स तैनात है, आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

हत्यारोपी से भी महिला के संबंध होने की बात

मृतक की प्रेमिका दो बच्चों की मां है, पति से भी संबंध खराब होने के कारण वह मायके भेलउर में ही रहती है, चर्चा तो यहां तक है कि महिला का हत्यारोपी से पहले संबंध रहा है बाद में किसी कारण से दूरियां बढ़ गई। इस के बाद मृतक से संबंध गहरे हो गए जिसको लेकर पूर्व प्रेमी भी प्रदीप से नाराज चल रहा था।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सहजनवा थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम संबंध का लगता है। मृतक की प्रेमिका ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Updated on:
18 Apr 2025 11:01 am
Published on:
18 Apr 2025 09:34 am
Also Read
View All

अगली खबर