गोरखपुर

गोरखपुर में मौत बन कर घूम रहे हैं मिट्टी खनन करने वाले डंपर, ई रिक्शा में मारा ठोकर…एक की मौत

गोरखपुर में रविवार की रात तेज रफ्तार डंपर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ई रिक्शा में जबरदस्त ठोकर मार दिया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया है।

less than 1 minute read
May 05, 2025

चिलुआताल क्षेत्र में अवैध खनन में शामिल डंफर इन दिनों सड़क पर मौत बनकर घूम रहे हैं। गोरखपुर में रविवार की रात चिलुआताल थाना क्षेत्र के सोनबरसा में डंपर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी जवाहरलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिट्टी लदे डंपर ने ई रिक्शा को मारा टक्कर, एक की मौत

जानकारी के मुताबिक जवाहर प्रसाद गोरखपुर से ई रिक्शा से घर लौट रहे थे। उनके साथ एक अन्य सवारी भी थी। वे सोनबरसा गांव के पास पहुंचे ही थे कि मिट्‌टी लादकर आ रहे एक डंपर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जवाहर की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महराजगंज के पनियरा निवासी शेष कपूर को इलाज के लिए जंगल कौड़िया सीएचसी ले जाया गया। वहां से बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

आक्रोशित लोगों ने डंपर में की तोड़फोड़

इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और डंपर में तोड़फोड़ की। इस दौरान भीड़ ने तीन डंपर में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को किसी तरह शांत कराया। जिस डंपर से दुर्घटना हुई उसका चालक फरार होने में कामयाब हो गया। सीओ कैंपियरगंज गौरव त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। ग्रामीणों को समझाकर हटा दिया गया है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ में लोगों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी।

Published on:
05 May 2025 04:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर