
Indian Idol winner Pawandeep Rajan Accident In Amroha: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन की कार का बीती रात नेशनल हाईवे-9 पर अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा सीओ ऑफिस के सामने रात करीब ढाई बजे हुआ। पवनदीप उत्तराखंड से दिल्ली की ओर जा रहे थे।
इस हादसे में पवनदीप राजन, उनके ड्राइवर राहुल सिंह बौहर और एक अन्य साथी अजय महर घायल हो गए। तीनों उत्तराखंड के चंपावत जिले के निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक, गाड़ी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे कार सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद पवनदीप को परिजन नोएडा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, ड्राइवर की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है।
गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
05 May 2025 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
