गोरखपुर

भीषण गर्मी में न रह जाए किसी का कंठ सूखा, सबकी बुझे प्यास : जितेंद्र, SP नॉर्थ

जेठ के इस नौतपा में भीषण गर्मी पूरी तरह जन जीवन अस्त व्यस्त कर दी है। इस दौरान अनेक सामाजिक संस्थानों ने जगह जगह प्याऊ की व्यवस्था कराई है जिससे लोगों को आवागमन में प्यास बुझने में दिक्कत नहीं हो रही है। निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन आज गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) ने किया।

less than 1 minute read
Jun 11, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, जेठ की तपती गर्मी में निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन करते SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव

गोरखपुर में सन रोज संस्थान द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए प्याऊ लगाकर शीतल जल की व्यवस्था कराना यह मानवीय एवं सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत ही उत्तम कार्य है। उक्त बातें बरगदवां रोड स्थित प्रगति रिजॉर्ट के सामने सन रोज संस्थान द्वारा जनहित कार्य के तहत गर्मी में राहगीरों के लिए किशन अग्रवाल के नेतृत्व में एश्प्रा जेम्स एंड ज्वेलर्स एवं सेंटर फॉर ब्रेन एंड स्पाइन के सहयोग से नि:शुल्क स्वच्छ जल के उद्घाटन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र श्रीवास्तव ने कही।

पुनीत कार्य के लिए संस्थान को बधाई

इस अवसर पर न्यूरोसर्जन डॉक्टर सौरव श्रीवास्तव ने पुनीत कार्य के लिए संस्थान को बधाई दी।सभी अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन कर राहगीरों को शीतल जल पिलाया। संस्थान चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान डॉ. सुरहिता करीम भी रही।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना, उपाध्यक्ष उमेश चंद, सचिव महेंद्र कश्यप, उप सचिव देश दीपक, प्रचार सचिव सुमित कुमार रावत उप प्रचार सचिव कुलदीप शर्मा, न्यूरो सर्जन डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, किशन अग्रवाल, शिवपाल विश्वकर्मा, दीपक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Published on:
11 Jun 2025 07:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर