गोरखपुर

सरयू की उफनाती लहरों में आधी रात देवदूत बनकर उतरे SDRF जवान, खराब बोट में फंसे 23 लोगों को दिए जीवनदान

गोरखपुर के दक्षिणांचल क्षेत्र के बड़हलगंज सीमा में उफनती सरयू नदी में मऊ जिले के दर्जनों लोग मोटर बोट की खराबी से बहते हुए आ गए, जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते इन लोगों ने डायल सौ पर फोन कर घटना की जानकारी दिए, यह मेसेज फौरन SDRF को फॉरवर्ड किया गया।

2 min read
Aug 13, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका, SDRF ने बचाई दर्जनों लोगों की जान

सोमवार की रात लगभग दस बजे के करीब अपने पूरे वेग से उफनाती सरयू नदी की बीच धारा में नाव पर सवार होकर सरयू नदी पार कर रहे मऊ जिले के 23 लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी। बीच धार में उनकी मोटर बोट खराब हो गई। इस घटना की सूचना डॉयल 100 पर मिलते ही SDRF की टीम एक्टिव हो गई और आधी रात को उन्हें बचा लिया। यह मिशन काफी खतरनाक था लेकिन धैर्य एवं सजगता से SDRF ने सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।

ये भी पढ़ें

UP Crime : सहारनपुर में गो-तस्करों और पुलिस के बीच फायरिंग

मऊ जिले के लोगों से भरी बोट गोरखपुर की सीमा में पहुंची

जानकारी के मुताबिक सरयू नदी से मऊ जिले के 23 लोग एक मोटर बोट पर सवार होकर घर जा रहे अचानक उनकी बोट में खराबी आ गई और वह गोरखपुर के बड़हलगंज सीमा क्षेत्र में आ गई। बोट से ही किसी ने 112 नंबर पर फोन किया। वहां से सूचना SDRF को मिली। सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हो गई। सूचना मिलते ही सेनानायक डा. सतीश कुमार ने टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया। टीम अपने साथ आधुनिक रेस्क्यू उपकरण लेकर निकली।

सूचना पाते ही हरकत में आई SDRF, लहरों से खेलते हुए जवानों ने दिया 23 लोगों को जीवनदान

घने अंधेरे में SDRF टीम सरयू के किनारे पहुंची, सरयू नदी भी अपने उफान पर थी ऐसे समय रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौती भरा था, आखिरकार SDRF के जवान रात 1:15 बजे घटना स्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और सरयू की लहरों पर अपने कर्तव्य पालन की जिजीविषा से विजय प्राप्त कर SDRF की टीम ने टीम वर्क व अपनी कुशलता से सभी को बचा लिया। सुरक्षित निकलने वालों में किशन, शिवम, मनीष, छोटू, अर्पित, आर्यन, सत्यम यादव, विनोद यादव,अवधेश यादव, विजय साहनी, रामू, शैलेश,रविश, सुधाकर यादव, राधे यादव,अमित यादव, रमेश यादव, शुभम यादव, विनय यादव, लाल बहादुर शास्त्री आदि थे। सभी ने SDRF टीम को देवदूत बताया।

ये भी पढ़ें

देवरिया का सनकी टीचर…गला पकड़ कर बेरहमी से मासूम को हवा में टांगे रहा, चीख से भी नहीं पसीजा दिल

Published on:
13 Aug 2025 12:20 am
Also Read
View All

अगली खबर