गोरखपुर

बंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर कुलपति से मिले छात्र नेता

DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी से संबद्ध वंशराज जयश्री डिग्री कालेज में वर्तमान में चल रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में काफी रोष है।

less than 1 minute read
Apr 17, 2025

गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय से संबद्ध खोराबार क्षेत्र में मोतीराम अड्डा चौराहे पर स्थित बंशराज जयश्री डिग्री कॉलेज में व्याप्त शैक्षिक अनियमिताओं व अवैध वसूली के जांच के लिए साक्ष्यों के साथ विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टंडन से मिलकर महाविद्यालय प्रशासन के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

धन उगाही से सभी विद्यार्थी परेशान, यूनिवर्सिटी पर भी उठ रहा है प्रश्नचिन्ह

विश्वविद्यालय के छात्रनेता चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा, डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का आरोप है कि, डिग्री कॉलेज द्वारा प्रैक्टिकल फाइल के नाम पर अपनी छपी छपाई नोट बुक बेचने का काम किया जा रहा है, जिसे डिग्री कॉलेज से ही खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। बाहर से फाइल खरीदने पर नंबर काटने की धमकी दी जा रही है। डिग्री कॉलेज द्वारा किए जा रहे इस प्रकार की धन उगाही से सभी विद्यार्थी परेशान है। साथ ही इससे पूरे खोराबार ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण विद्यार्थी अत्यधिक प्रभावित हो रहे हैं। इस तरह के क्रियाकलाप से गोरखपुर विश्वविद्यालय पर भी प्रश्न चिन्ह उठता हैं।

प्रतिदिन गिर रहा है शिक्षा का स्तर

छात्र नेता अर्पित कसौधन ने कहा, बैक पेपर शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा पांच सौ रुपए निर्धारित हैं लेकिन डिग्री कॉलेज द्वारा सोलह सौ रुपए लेकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, इस प्रकार की अवैध वसूली अत्यंत निंदनीय है, इस प्रकार के अवैध वसूली और शिक्षा के व्यवसायीकरण से दिन प्रतिदिन शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। इस अवसर पर आलोक गुप्ता आदि सहित तमाम छात्र नेता उपस्थित रहे।

Published on:
17 Apr 2025 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर