गोरखपुर

एम्स गोरखपुर में बनेगा पूर्वी यूपी का सबसे बड़ा रैन बसेरा, सीएम योगी करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अप्रैल को भूमि पूजन कर रैन बसेरे के निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे। इसके बाद निर्माण कार्य तेजी से शुरू कराया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द यह सुविधा मरीजों और तीमारदारों को उपलब्ध हो सके।

less than 1 minute read
Apr 17, 2025

एम्स गोरखपुर में बनने जा रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रैन बसेरे का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 अप्रैल को भूमि पूजन कर करेंगे। यहां पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सौजन्य से 44 करोड़ रुपये की लागत से3 500 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा बनेगा। यह रैन बसेरा 500 लोगों की क्षमता वाला होगा और इसका निर्माण पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की सीएसआर निधि से करीब 44 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।

रैन बसेरा बन जाने से मरीजों के परिजनों को नहीं होगी दिक्कत

एम्स गोरखपुर अब पूर्वी यूपी, नेपाल, बिहार के सीमावर्ती जिलों के मरीजों का बड़ा हब बन चुका है। यहां इलाज के लिए हजारों लोग हर रोज आ रहे हैं। ऐसे में रैन बसेरे की यहां अत्यधिक आवश्यकता महसूस हो रहीं थी। सीएम योगी के संज्ञान लेने के बाद अब यहां बड़ा रैन बसेरा तैयार किया जा रहा है। गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 14 रैन बसेरे हैं, जिनमें 667 लोगों के रुकने की व्यवस्था है. इनमें से 13 रैन बसेरों का संचालन नगर निगम करता है जबकि एक रैन बसेरे का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी करती है.

रैन बसेरे में मिलेगी बेहतर व्यवस्था के साथ जरूरी सुविधा

एम्स गोरखपुर की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन देश दीपक वर्मा ने बताया कि सीएम ने खुद इसके निर्माण का प्रस्ताव दिया था। एम्स आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को इधर उधर नहीं घूमना पड़ेगा। रैन बसेरे में ठहरने की बेहतर व्यवस्था के साथ जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसका सीधा लाभ उन गरीब परिवारों को मिलेगा, जो इलाज के लिए दूर-दराज से आते हैं लेकिन रहने की सुविधा नहीं मिलती

Published on:
17 Apr 2025 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर