गोरखपुर

पीड़ितों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार संकल्पित, सबको मिलेगा इलाज में आर्थिक मदद

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब दो सौ लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Jan 27, 2026
फोटो सोर्स: पत्रिका, जनता दर्शन में सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार की देर शाम गोरखपुर आए, उन्होंने अपने गुरुओं की पूजा कर आशीर्वाद लिया। मंगलवार की सुबह लगे जनता दर्शन में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुने और अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें

शंकराचार्य को लेकर सियासी और धार्मिक साजिश, ‘शुक्राचार्य’ बनाने की कोशिश हो रही है- आचार्य प्रमोद कृष्णम्

जनता दर्शन में पहुंचे सीएम, बोले…भू माफियाओं पर करें कठोर कारवाई

मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 2 सौ लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। सीएम ने भरोसा दिलाया कि किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

इलाज में मिलेगी भरपूर आर्थिक मदद

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी, सरकार भरपूर आर्थिक मदद देगी।

मेडिकल इस्टीमेट पूरा कर शासन में भेजें अधिकारी

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराकर शासन में भेजें। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का दर्शन पूजन कर गौशाला पहुंचकर वहां गौसेवा किए।

ये भी पढ़ें

बस्ती में अचानक गूंजने लगा ‘जय श्री राम’ और ‘योगी-योगी’…कमांडो के घेरे में सड़क पर निकले छोटे योगी, जनता हुई रोमांचित

Published on:
27 Jan 2026 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर