गोरखपुर

कलेक्ट्रेट में पहुंची मासूम, DM से मिलने की जिद पर अड़ी…मिलकर उनसे दागे सवाल, बोली…मुझे भी बनना है DM

गोरखपुर में एक मासूम बच्ची अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचकर DM से मिलने की जिद करने लगी, स्टाफ ने यह बात उन तक पहुंचाई।

less than 1 minute read
Dec 23, 2025
फोटो डोर्स: पत्रिका, DM गोरखपुर

गोरखपुर के कलेक्ट्रेट में उस समय एकाएक माहौल बदल गया जब DM ऑफिस में सुबह-सुबह एक छह साल की बच्ची पहुंची और उनसे मिलने की जिद पर अड़ गई। बच्ची का हठ देख सभी चौंक गए, उसने बोला कि DM सर से मिलना है, देखना है कि वो काम कैसे करते हैं। बता दें कि प्ले वे में पढ़ने वाली जिज्ञासा अपने पापा के साथ घर से तो स्कूल के लिए निकली, लेकिन स्कूल के पास पहुंचते ही DM ऑफिस जाने की जिद करने लगी।

ये भी पढ़ें

माघ मेला क्या है? 1 क्लिक में जानिए धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व

पिता के साथ बच्ची पहुंची DM ऑफिस, पूछे सवाल

आखिरकार उसकी जिद के आगे पिता उसे कलेक्ट्रेट ले गए और DM दीपक मीणा के चैंबर के पास पहुंचे। वहां स्टाफ ने पूछा कि क्या काम है, बच्ची बोली उनसे मिलना है और उनको देखना है कि कैसे वो काम करते हैं। बच्ची की जिद्द पर स्टाफ आखिरकार DM के पास जाकर बच्ची के बारे में बताया, और बच्ची को लेकर अंदर गए। DM ने पूछा कि किस स्कूल में पढ़ती हो, बच्ची बोली कार्मल स्कूल में UKG क्लास में पढ़ती हूं, आपसे मिलने आई हूं। इसके बाद बच्ची ने उनसे पूछा कि DM कैसे बनते हैं। इस पर भी बच्ची की जिज्ञासा उन्होंने शांत की। जाते जाते बच्ची ने फोटो खिंचवाने का रिक्वेस्ट किया, और DM भी उसके साथ फोटो खिंचवाए।

पिता हैं होम्योपैथ के डॉक्टर

जिज्ञासा के पिता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वो होम्योपैथ के डॉक्टर हैं, सुबह जिज्ञासा को लेकर स्कूल जा रहे थे तभी वह DM साहब से मिलने की जिद करने लगी। उनका घर जेल बाइपास रोड स्थित सरस्वतीपुरम लेन-1 में है। DM से मिलकर बेटी जिज्ञासा बहुत खुश है।

ये भी पढ़ें

‘…अखिलेश यादव संतुलन खो चुके हैं’, डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर भी कसा तंज

Published on:
23 Dec 2025 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर