गोरखपुर में एक मासूम बच्ची अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचकर DM से मिलने की जिद करने लगी, स्टाफ ने यह बात उन तक पहुंचाई।
गोरखपुर के कलेक्ट्रेट में उस समय एकाएक माहौल बदल गया जब DM ऑफिस में सुबह-सुबह एक छह साल की बच्ची पहुंची और उनसे मिलने की जिद पर अड़ गई। बच्ची का हठ देख सभी चौंक गए, उसने बोला कि DM सर से मिलना है, देखना है कि वो काम कैसे करते हैं। बता दें कि प्ले वे में पढ़ने वाली जिज्ञासा अपने पापा के साथ घर से तो स्कूल के लिए निकली, लेकिन स्कूल के पास पहुंचते ही DM ऑफिस जाने की जिद करने लगी।
आखिरकार उसकी जिद के आगे पिता उसे कलेक्ट्रेट ले गए और DM दीपक मीणा के चैंबर के पास पहुंचे। वहां स्टाफ ने पूछा कि क्या काम है, बच्ची बोली उनसे मिलना है और उनको देखना है कि कैसे वो काम करते हैं। बच्ची की जिद्द पर स्टाफ आखिरकार DM के पास जाकर बच्ची के बारे में बताया, और बच्ची को लेकर अंदर गए। DM ने पूछा कि किस स्कूल में पढ़ती हो, बच्ची बोली कार्मल स्कूल में UKG क्लास में पढ़ती हूं, आपसे मिलने आई हूं। इसके बाद बच्ची ने उनसे पूछा कि DM कैसे बनते हैं। इस पर भी बच्ची की जिज्ञासा उन्होंने शांत की। जाते जाते बच्ची ने फोटो खिंचवाने का रिक्वेस्ट किया, और DM भी उसके साथ फोटो खिंचवाए।
जिज्ञासा के पिता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वो होम्योपैथ के डॉक्टर हैं, सुबह जिज्ञासा को लेकर स्कूल जा रहे थे तभी वह DM साहब से मिलने की जिद करने लगी। उनका घर जेल बाइपास रोड स्थित सरस्वतीपुरम लेन-1 में है। DM से मिलकर बेटी जिज्ञासा बहुत खुश है।