गोरखपुर

एक साथ जलीं प्रेमी-प्रेमिका की चिताएं, शादी की नहीं मिली मंजूरी… हाथ पकड़ कूदे थे ट्रेन के आगे

गोरखपुर में एक प्रेमी जोड़े ने सोमवार की रात को पिपराइच रेलवे स्टेशन पर एक साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दिया। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दोनों की शिनाख्त कर घर वालों को सूचना दी

2 min read
Oct 29, 2025
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, एक साथ जली प्रेमी जोड़े की चिता

गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में प्रेमिका की शादी किसी दूसरे से तय होने के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने खौफनाक निर्णय लिया, एक साथ जी न सके तो मरना ही उचित समझा। दोनों ने रेलवे स्टेशन पर एक दूसरे का हाथ पकड़ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों की चिताएं भी एक ही घाट पर जली, इस दौरान सभी की आंखें नम थीं।

ये भी पढ़ें

डीएम की एस्कॉर्ट गाड़ी ने दिव्यांग को रौंदा, भीड़ का फूटा गुस्सा – ड्राइवर-होमगार्ड की जमकर पिटाई

प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हुई, प्रेमी का हाथ पकड़ ट्रेन के आगे कूदी

सोमवार को पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने एक साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दिए, दोनो का घर कुछ दूरी पर था। युवती तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी और उसके पिता बाहर काम करते हैं। युवक विश्वकर्मा कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वह हैदराबाद में काम के सिलसिले में रहता था। दोनों में पिछले एक साल से प्रेम संबंध कायम था लेकिन घर वाले शादी की मंजूरी नहीं दे रहे थे। युवती की शादी कही और तय हो गई थी, इसको लेकर दोनों ही काफी परेशान थे। छठ की छुट्टियों में विश्वकर्मा भी घर आया था। सोमवार को दोनों पिपराइच रेलवे स्टेशन पर आए और काफी देर तक बात किए तभी अचानक जब तक स्टेशन पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते दोनो हाथ पकड़ ट्रेन के आगे कूद गए।

ट्रेन से टकराकर प्रेमी जोड़े के परखच्चे उड़े

तेज रफ्तार ट्रेन से टकराकर विश्वकर्मा करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। उसका सिर फट गया। टक्कर के बाद युवती के कपड़े ट्रेन में फंस गए। वह ट्रेन में फंसकर कुछ दूरी तक घिसटती रही। इस दौरान उसके सारे कपड़े फट कर शरीर से अलग हो गए, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी अचानक हुई इस घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया, सूचना पर पहुंची GRP प्रभारी अनुज सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों के शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर युवक और युवती के सुसाइड की खबर सुन उनके घरों में कोहराम मच गया।

एक साथ प्रेमी जोड़े की जल रही थीं चिताएं, हर आंखें गमगीन थीं

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे दोनों का एक साथ पोस्टमॉर्टम हुआ। इसके बाद विश्वकर्मा की लाश परिजन घर लेकर आए। प्रेमिका के परिवार वाले लाश लेकर घर नहीं गए। वो सीधे पिपराइच के रामघाट पहुंचे। इधर, विश्वकर्मा के परिवार वाले अंतिम संस्कार लिए शाम करीब 4:30 बजे निकले। अभी प्रेमिका की चिता सज ही रही थी कि प्रेमी की अर्थी भी वहां आ गई। इसके बाद दोनों की चिता अगल-बगल एक साथ जलीं। दोनों के पिता ने ही दाह संस्कार किया।

ये भी पढ़ें

प्रेम विवाह का खौफनाक अंत… पत्नी की गला रेतकर हत्या, लूट दिखाने के लिए घर पर लगाया ताला, पति-देवर हिरासत में

Updated on:
29 Oct 2025 01:08 pm
Published on:
29 Oct 2025 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर