गोरखपुर में एक छात्र और शिक्षिका की अनोखी लव स्टोरी सामने आई। दोनों ने प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि वे घर से भागकर लखनऊ पहुंच गए। लखनऊ से दिल्ली भागने के दौरान पुलिस ने संदेह पर दोनों को पकड़ लिया।
प्रेम गीत फिल्म का गाना "ना उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन" गोरखपुर में चौंकाने वाली यह लव स्टोरी गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके के एक स्कूल में देखने को मिली है। इस स्कूल में पढ़ाने वाली 22 वर्षीय शिक्षिका अपने ही विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र के प्यार में पड़ गई। यह रिश्ता धीरे-धीरे इतना गहरा हो गया कि रविवार को शिक्षिका ने छात्र को फोन कर बुलाया और दोनों साथ में फरार हो गए।
परिजनों ने जब बेटे को घर में नहीं पाया, तो चिलुआताल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आखिरकार दोनों को लखनऊ रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया, जहां वे दिल्ली भागने की तैयारी में थे।पुलिस पूछताछ में शिक्षिका ने खुलासा किया कि उसे छात्र से बीते एक साल से प्रेम था और वह उसी के साथ रहना चाहती थी।
हालांकि छात्र के परिजनों ने थाने में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए लिखित रूप से निवेदन कर दिया। बाद में शिक्षिका के परिवार को भी बुलाया गया और उन्हें समझाने के बाद वे उसे अपने साथ ले गए। बताया गया कि जीआरपी ने लखनऊ स्टेशन पर जब दोनों को देखा तो उनकी गतिविधियों और उम्र में अंतर को देखकर संदेह हुआ। पूछताछ में जब पूरी सच्चाई सामने आई तो गोरखपुर पुलिस को सूचित कर दोनों को वहां से वापस लाया गया।
छात्र के घरवालों का कहना है कि युवती अक्सर घर के लैंडलाइन पर कॉल करती थी, लेकिन शिक्षिका होने के कारण कभी शक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बेटे की उम्र को देखते हुए यह सब काम हो ऐसा किसी को अंदाजा नहीं था।पुलिस को दिए अपने माफीनामे में शिक्षिका ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने का वादा भी किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया है। यह लव स्टोरी स्कूल और क्षेत्र में काफी चर्चित बनी हुई है।