गोरखपुर

मोबाइल चुराकर जीते थे लग्जरी लाइफ, GRP ने मोबाइल चोरों के अंतरराष्ट्रीय गैंग का किया पर्दाफाश

गोरखपुर में मोबाइल चोरों के इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। इस गैंग में झारखंड के तीन लोग शामिल थे जिसमें एक नाबालिग भी है। SP रेलवे संदीप कुमार मीना ने बताया कि चोरी किए हुए मोबाइल बंगलादेश, नेपाल जैसे देशों में अच्छी कीमत कर बेचे जाते थे।

2 min read
Dec 27, 2024

मोबाइल चोरी कर उसको बंगलादेश, नेपाल जैसे देशों में बेचकर अच्छी खासी कमाई करने वाले इंटरनेशनल गैंग का आज GRP गोरखपुर ने पर्दाफाश किया है। इसमें झारखंड का रहने वाला गैंग लीडर और दो भाई शामिल हैं। एक नाबालिग है, दोनों भाइयों को उसने 15 हजार महीने की सैलरी पर रखा था। इनमें दोनों भाइयों का काम बाजारों, रेलवे स्टेशन आदि जगहों से मोबाइल चुराकर लाना था। बेचने का काम गैंग लीडर करता था। इन मोबाइलों की खपत बंगलादेश और नेपाल जैसे देशों में आसानी से हो जाती थी। GRP को शातिरों के पास से 44 एंड्रॉयड फोन मिले हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए है।

झारखंड का है मोबाइल चोरों का गिरोह

SP GRP गोरखपुर संदीप कुमार मीना ने बताया सर्विलांस के जरिए GRP को सूचना मिली थी कि चोरों का एक गिरोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के मुख्य गेट पर खड़ा है। इसके बाद टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में मालूम चला कि इनमें सरगना मनोज मंडल, करन कुमार नोनिया और उसका नाबालिग भाई शामिल है। ये सभी झारखंड के साहबगंज के निवासी हैं।

200 सीसीटीवी फुटेज की हुई जांच

पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने बताया कि वे ट्रेनों और आसपास के जिलों में चोरी करते थे। उनके निशाने पर भीड़ भरे बाजार, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, मंदिर आदि जगह रहते थे। झारखंड से आकर गोरखपुर में ये सभी किराए का रुम लेकर रहते थे। गिरोह के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ है। गैंग लीडर मनोज मंडल गोरखपुर के कई थानों में 4 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। करन पर भी दो केस हैं। इस गैंग का भंडाफोड़ करने में पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

Also Read
View All
Indigo Crisis: गोरखपुर से दिल्ली और बेंगलुरु की फ्लाइट 11 दिसंबर तक स्थगित, यात्री एयरलाइंस की जानकारी से अपडेट रहें

नाबालिग यूट्यूबर “राइडर 007” निकला शातिर चोर, इंस्टाग्राम रील देख पुलिस ने दबोचा…चोरी के बाद कर बैठा था यह गलती

दोनो पटरियों पर ट्रेन आती देख ट्रैक पर 7 लाख के गहने फेंक भागा चोर, घेरेबंदी के बाद भी पुलिस मलती रह गई हाथ

IndiGo Crisis: चेक-इन की लाइन में थे यात्री, अंतिम समय में इंडिगो की फ्लाइट हुई कैंसल…यात्रियों का हंगामा

अखिलेश यादव के चादर चढ़ाने पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान , SIR पर बोले…जो फॉर्म नहीं भर सकता वो राजनीति छोड़ दे

अगली खबर