
बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां के एक गांव में तीन साल की एक बच्ची से 6 से 7 वर्ष के बीच के तीन लड़कों ने गैंगरेप किया इतना ही नहीं जब पीड़िता की मां शिकायत करने पहुंची तब आरोपियों के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की।
हरैया के CO संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर शुक्रवार को आठ लोगों के खिलाफ BNS 70(2) समेत विभिन्न धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। सीओ ने बताया कि आरोपियों में तीन नाबालिग बच्चों के अलावा तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस के अनुसार परिजनों ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार की शाम आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची को अकेला पाकर तीनों लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगे।
शिकायत में कहा गया है कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ और बच्चे जब आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो डर की वजह से तीनों नाबालिग लड़के भाग गए। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीनों नाबालिग लड़कों समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है।
FIR के अनुसार बच्ची की मां जब इस घटना की शिकायत करने लड़कों के घर गई तो उसके साथ मारपीट की गयी। पीड़िता की मां ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, घटना की सूचना के बाद एएसपी, सीओ और कलवारी थाने के पुलिकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
Published on:
27 Dec 2024 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
