गोरखपुर

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा…ड्यूटी से लौट रहे सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बुधवार की रात जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां सिद्धार्थनगर में तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद घर लौटते समय मानीराम क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Nov 13, 2025
फोटो डोर्स: इमेज , सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम रेलवे क्रासिंग के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक गोमती एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रहे एक सिपाही का पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही कटकर उसकी मौत हो गई। सिपाही की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के बिशुनपुर बरगदही गांव निवासी 30 साल के आनंद कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

ये भी पढ़ें

UP News : सहारनपुर के दो भाईयों ने सिरप की तस्करी करके जुटाई 200 करोड़ की संपत्ति! अब STF…

ड्यूटी से घर लौटते समय ट्रेन के चपेट में आए, शरीर दो हिस्सों में बंटा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक आनंद कुमार वर्ष 2016 बैच के सिपाही थे। वर्तमान में सिद्धार्थनगर जनपद में कोर्ट मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। छुट्‌टी में ट्रेन से घर आते समय मानीराम के पास अचानक पैर फिसलने से वह ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसके बाद ट्रेन से कटकर उनका शरीर दो हिस्सो में बंट गई। घटना की सूचना मिलते ही चिलुआताल पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष चिलुआताल सूरज सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैर फिसलने से मौत होने की पुष्टि हो रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। घटना के संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हैं, गांव में भी लोग शोकाकुल हैं।

ये भी पढ़ें

‘अल-फलाह यूनिवर्सिटी को तोप से उड़ा दो’, यति नरसिंहानंद गिरी का दिल्ली ब्लास्ट पर विवादित बयान

Published on:
13 Nov 2025 05:40 am
Also Read
View All

अगली खबर