गोरखपुर

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा…ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी वैन, दो की मौत

महाकुंभ से लौट रहे गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थानाक्षेत्र के श्रद्धालुओं की वैन गगहा क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Feb 25, 2025

सोमवार को गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के गगहा थानाक्षेत्र में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी वैन वहां खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई। भीषण टक्कर में वैन के चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दो की मौत हो गई, जबकि दो का अस्पताल में इलाज जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।

महाकुंभ से लौट रहे थे कैम्पियरगंज के श्रद्धालु, खड़े ट्रक से टकराई वैन

गोरखपुर के कैम्पियरगंज इलाके के मछलीगांव मंगरहिया के छह श्रद्धालु शनिवार को वैन से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे। रविवार को संगम में स्नान और पूजा-पाठ करने के बाद वे रात में वापस लौट रहे थे। करीब 4 बजे जब उनकी वैन गगहा इलाके में गोबरहिया मोड़ के पास पहुंची, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और उसमें बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा भेजा गया, वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।अस्पताल में सत्यम और राजकुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं, धर्मेंद्र और आरव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया, दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Published on:
25 Feb 2025 12:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर