गोरखपुर

किस युवती की है जींस पहने सिर कटी लाश…वाराणसी हाइवे पर मिलने से मची सनसनी

गोरखपुर से वाराणसी जाने वाले हाइवे पर गगहा थाना क्षेत्र में सिलनी पुलिया के पास एक युवती का सिर कटा शव मिला। शव सड़क किनारे फेंका गया था। युवती सिर्फ जींस पहनी थी और कमर के ऊपर का कपड़ा उसके पास पड़ा हुआ था।

less than 1 minute read
Feb 06, 2025

गुरुवार सुबह वाराणसी हाईवे पर गगहा और भलुवान के बीच स्थित सिलनी पुलिया के पास उस समय सनसनी फैल गई जब वहां लोगों ने एक युवती की सिर कटी लाश फेंके हुए देखा। हत्या के नृशंस तरीके से लोग सिहर उठे। कुछ ही देर में यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और पुलिस को सूचना दी है।

वाराणसी हाइवे पर मिली युवती की सिर कटी लाश

सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू किए। फिलहाल पुलिस को कोई पहचान पत्र नहीं मिला है।पुलिस को शक है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है। हत्यारोपितों की पहचान के लिए हाईवे के साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखा जा रहा है, जिससे कोई संदिग्ध गतिविधि पकड़ में आ सके।फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम भी पहुंची। युवती केवल जींस पहने थी, कमर के ऊपर का कपड़ा उसके पास ही पड़ा मिला।

क्राइम ब्रांच भी हत्या के खुलासे में जुटी

SP दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आस-पास के जिलों को शव की फोटो भेज दी है और लापता लड़कियों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवती की हत्या कब और कैसे की गई। पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच भी इस हत्या के खुलासे में लगी हुई है। इस नृशंस हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैली है।

Updated on:
06 Feb 2025 02:50 pm
Published on:
06 Feb 2025 02:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर