गोरखपुर

Anupriya Patel: पंकज क्या अनुप्रिया के लिए बनेंगे खतरे की घंटी, 7 बार सांसद रहे पंकज का कितना है कुर्मी बिरादरी पर प्रभाव

भाजपा ने पूर्वांचल क्षेत्र में अपनी कमजोर स्थिति सुधारने के लिए पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इनके बनाए जाने से निश्चित ही, OBC वोट बैंक पर प्रभाव पड़ने की संभावना है।

2 min read
Dec 16, 2025
फोटो सोर्स: इमेज, अनुप्रिया पटेल

बीजेपी द्वारा केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद यह स्वाभाविक है कि जातिवादी पार्टियों के माथे पर तनाव नजर आए, इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अनुप्रिया पटेल पर पड़ने की संभावना है। पंकज चौधरी कुर्मी बिरादरी से आते हैं और सात बार के सांसद हैं, इस चयन के बाद अनुप्रिया पटेल की पार्टी 'अपना दल (एस)' पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव से जुड़ी है। जबकि तीसरी चर्चा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के बीच के जटिल सियासी और मठ से जुड़े रिश्तों को लेकर है।

ये भी पढ़ें

यूपी BJP अध्यक्ष बनते ही पंकज चौधरी का मास्टर प्लान तैयार! 2027 को लेकर इन योजनाओं पर करेंगे काम

अपने जाति के कद्दावर नेता को बीजेपी दे रही है महत्व

पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पीछे बीजेपी की एक दूरदर्शी रणनीति दिखती है। 2024 लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान के बाद बीजेपी अब जातिवार अपने कद्दावर नेताओं को आगे कर रही है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी में हर जाति का प्रतिनिधित्व मौजूद है। पंकज चौधरी (कुर्मी) को चुनकर पार्टी ने एक ऐसे नेता को आगे बढ़ाया है जो लगातार सात बार सांसद रहा है।

अनुप्रिया पटेल को दे सकता है तनाव

पंकज का चयन न केवल अनुप्रिया पटेल की पार्टी को तनाव दे सकता है, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को अपने दम पर OBC वोटरों को साधने में मदद कर सकता है। बीजेपी ने कुर्मी बिरादरी से आने वाले पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर ओबीसी वोट बैंक में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश की है।

2024 लोकसभा चुनाव में छिटक गए थे OBC के वोट

यह नियुक्ति इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनावों ओबीसी की बड़ी जातियां बीजेपी से दूर हो गई थीं।फिलहाल अपना दल (एस) के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि पंकज चौधरी की नियुक्ति से उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा ने एक संदेश भी दिया है कि अब वह अपने दल के बिरादरी नेताओं को अब आगे कर रही है।

पार्षद से शुरू हुआ था पंकज का सफर

पंकज चौधरी का राजनीतिक सफर 1989 से शुरू हुआ था। उन्होंने गोरखपुर नगर निगम में पार्षद चुने जाने के बाद अपने अनुभव और जमीन से जुड़े नेतृत्व की छवि बनाई। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सात बार सांसद चुने जाने वाले पंकज चौधरी वर्तमान में केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री हैं।

ये भी पढ़ें

कौन है पंकज चौधरी की बेटी ‘श्रुति चौधरी’? पिता के अध्यक्ष बनने पर दिया ये बयान

Updated on:
18 Dec 2025 06:42 pm
Published on:
16 Dec 2025 05:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर