गोरखपुर

सुबह प्रेमिका की हत्या, शाम को ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड…प्रेम संबंध का दर्दनाक अंत

गोरखपुर में गुरुवार को हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र में एक महिला की हत्या कर फेंका शव मिला। महिला के परिजनों ने उसकी पहचान की और एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया।

2 min read
Nov 15, 2024

गोरखपुर में गुरुवार को हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र में एक महिला की सुबह ही फावड़े से काट कर नृशंस हत्या करने के बाद आरोपी ने भी शाम को ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दिया। शुक्रवार को आरोपी के शव की पहचान हुई।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी हरपुरबुदहट महेश कुमार चौबे का कहना है कि गुरुवार की शाम आरोपी अजीत यादव ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।

जानिए पूरा मामला

गुरुवार की सुबह हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के चरनाद छपिया गांव के रविंद्र यादव की पत्नी संगीता यादव (40) की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। उनकी खून से लथपथ लाश गांव के ही एक खेत में मिली। परिवार के लोग महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।परिजनों ने संत​कबीरनगर के अजीत यादव पुत्र धनश्याम यादव पर संगीता की हत्या का आरोप लगाया। परिवार का आरोप था अजीत यादव ने संगीता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। अजीत चरनाद छपिया गांव में अपने ​ननिहाल में रहता था। सूत्रों के मुताबिक अजीत का संगीता से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने संगीता के बेटे बेटे किशन की तहरीर पर अजीत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई।

गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर मिला था एक शव, आज हुई अजीत की पहचान

पुलिस अजीत की तलाश कर ही रही थी कि इस बीच गुरुवार की शाम गीडा इलाके गाहासाड़ रेलवे क्रांसिंग पर पुलिस को एक युवक का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने में जुटी थी कि शुक्रवार को अजीत यादव का ममेरा भाई अमन पुलिस के पास पहुंचा और उसने शव की पहचान की।शव अजीत यादव का था। ऐसे में अजीत के परिवार और पुलिस का मानना है कि संगीता की हत्या के बाद अजीत ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।

Also Read
View All

अगली खबर