9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर खड़ी ट्राली से टकराये दो बाइक सवार, तीन युवकों की मौत

फर्रुखाबाद में एक भीषण दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई है। बता दें कि ट्रैक्टर ट्रॉली खराब होने के कारण सड़क पर बेतरतीब खड़ी थी, दुर्घटना स्थल पर काफी अंधेरा भी था।

less than 1 minute read
Google source verification

फर्रुखाबाद में हुए दर्दनाक हादसा में तीन युवकों की मौत हो गई है। दुर्घटना तब हुई जब तेज स्पीड दो बाइक अंधेरे में सड़क पर खड़ी ट्राली से टकरा गईं। इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरी बाइक पर सवार युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: IGRS में मिला 39वां स्थान, नाराज DM ने 37 अधिकारियों के वेतन निकासी पर लगाई रोक

अंधेरे में खड़ी ट्राली में पीछे से टकराये दो बाइक सवार

गुरुवार रात फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर गांव धमगंवा के पास पहिये का टायर फटने के कारण एक ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही खड़ी थी। करीब 11.25 बजे फर्रुखाबाद की ओर से गांव के ही मित्र 22 वर्षीय अमित शाक्य को लेकर आ रहे पपड़ी खुर्द निवासी 24 वर्षीय अंकित यादव की बाइक उसमें जा घुसी। उसी दौरान पीछे से शमसाबाद क्षेत्र के गांव अरियारा निवासी 20 वर्षीय हितेष राजपूत की भी बाइक ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई।इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर छटपटाने लगे।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का एक्शन , तेज आवाज में नहीं बजेगा डीजे…गाये दे रहीं हैं कम दूध

दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत, एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

दुर्घटना के बाद लगभग 12 बजे वहां पहुंचे फैजबाग चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा। वहां डा. अमित कुमार ने अंकित यादव और अमित शाक्य को मृत घोषित कर दिया।गंभीर रूप से घायल हितेष राजपूत को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आए, तब तक उसने भी दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।