
फर्रुखाबाद में हुए दर्दनाक हादसा में तीन युवकों की मौत हो गई है। दुर्घटना तब हुई जब तेज स्पीड दो बाइक अंधेरे में सड़क पर खड़ी ट्राली से टकरा गईं। इसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दूसरी बाइक पर सवार युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गुरुवार रात फर्रुखाबाद-कायमगंज मार्ग पर गांव धमगंवा के पास पहिये का टायर फटने के कारण एक ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही खड़ी थी। करीब 11.25 बजे फर्रुखाबाद की ओर से गांव के ही मित्र 22 वर्षीय अमित शाक्य को लेकर आ रहे पपड़ी खुर्द निवासी 24 वर्षीय अंकित यादव की बाइक उसमें जा घुसी। उसी दौरान पीछे से शमसाबाद क्षेत्र के गांव अरियारा निवासी 20 वर्षीय हितेष राजपूत की भी बाइक ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई।इससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर छटपटाने लगे।
दुर्घटना के बाद लगभग 12 बजे वहां पहुंचे फैजबाग चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज भेजा। वहां डा. अमित कुमार ने अंकित यादव और अमित शाक्य को मृत घोषित कर दिया।गंभीर रूप से घायल हितेष राजपूत को डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर डा. राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आए, तब तक उसने भी दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
Published on:
15 Nov 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
