ग्रेटर नोएडा

30 दिसंबर को फिर जोर कसेगा किसान यूनियन! राकेश टिकैत की मौजूदगी में जीरो प्वाइंट पर होगी महापंचायत

संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को महापंचायत करने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और गांव-गांव में सभा करके सभी को मुद्दों के बारे में बताया जा रहा है।

less than 1 minute read

30 दिसंबर को होने वाली महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के शामिल होने और सभी को संबोधित करने की तैयारी की जा रही है। भारतीय किसान यूनियन ने इस बाबत मीटिंग की है।

भारतीय किसान यूनियन ने की मीटिंग

भारतीय किसान यूनियन के मुताबिक संयुक्त मोर्चे की ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग मोहियापुर गांव में हुई। इसकी अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह और संचालन राजीव मलिक ने किया।

समस्या का समाधान ना होने तक करते रहेंगें आंदोलन

पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा, ‘प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं। 2013 के भूमि अधिग्रहण बिल को लागू नहीं किया है। जिन मुद्दों पर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं और 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था। सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों से धरने को खत्म करने का प्रयास किया गया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया गया। गौतम बुद्ध नगर के किसानों को मुद्दे से भटकाने का काम किया गया’। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जीरो प्वाइंट पर ही महापंचायत के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनमें से कई किसान नेता और किसान अभी भी जेल में बंद हैं जिनकी रिहाई के लिए लगातार अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर