मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में बुधवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के समारोह में शामिल हुए।इसी बीच नोएडा सपा जिला अध्यक्ष के घर पुलिस पहुंची और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।
UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आज से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजन शुरू हुआ। यह ट्रेड शो 29 सितंबर तक जारी रहेगा। ट्रेड शो का उद्घाटन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। सीएम योगी के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इसी बीच नोएडा पुलिस द्वारा सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी को हाउस अरेस्ट किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी किसानों और अन्य लोगों की 11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने प्रसाशन से समय मांगा था। लेकिन सीएम योगी से मिलने का समय ना मिलने पर नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध और काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी थी।
सपाई द्वारा विरोध की घोषणा को देखते हुए जिला एवं पुलिस ने सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, प्रशांत भाटी समेत अन्य नेताओं को नजरबंद कर दिया, ताकि वें आज के कार्यक्रम में विरोध न कर पायें। इसके अलावा नोएडा में भी कई सपा नेताओं को भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया हुआ है। पुलिस बल उनके घर पर तैनात हैं।