MP News: मध्य प्रदेश के गुना का मामला, रात में टेनिस खेलकर हॉस्टल लौटा था 20 साल का शोभित, युवक के घर में जहां बहन की शादी की तैयारियां, हॉस्टल से आज छुट्टी लेकर लेकर घर जाने वाला था...
MP News: टेबल टेनिस खेलकर हॉस्टल लौटते छात्र की मौत हो गई। बीना निवासी शोभित जैन (20) जेपी यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस विभाग का छात्र है। रात टेबल टेनिस खेलकर हॉस्टल लौटते समय गश खाकर औंधे मुंह गिरा। उसे गेल अस्पताल फिर गुना जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक से मौत की आशंका जताई है।
शोभित के घर विवाह की तैयारियां चल रही थी। परिजनों ने बताया कि 27 मई को बहन की शादी है। क्लास पूरी करने के बाद वह शनिवार को छुट्टियों पर आने वाला था।