गुना

घर से भागी 3 लड़कियां, बुर्का पहन भटकती रहीं उज्जैन, ओंकारेश्वर और खंडवा

MP News: मध्यप्रदेश के गुना से लापता हुईं तीन युवतियों का अपने घर वालों से मोहभंग हो गया था। वे एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से गुना से इंदौर गईं। वहां से उज्जैन, ओंकारेश्वर और खंडवा बुर्का पहन कर भटकती रहीं।

2 min read
Aug 24, 2025
MP News (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News:मध्यप्रदेश के गुना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लगभग एक माह पहले मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम विदोरिया से लापता हुईं तीन युवतियों का अपने घर वालों से मोहभंग हो गया था। वे एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से गुना से इंदौर गईं। वहां से उज्जैन, ओंकारेश्वर और खंडवा भटकती रहीं। इस दौरान उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहना, होटल में रोटी बनाई और अपने गहने तक बेच डाले।

ये भी पढ़ें

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, गणेश प्रतिमा गिरने से युवक की मौत, 1 करोड़ मुआवजे की मांग

पुलिस को CCTV से मिला सुराग

लंबी छानबीन के बाद पुलिस इन तीनों युवतियों को बरामद कर गुना ले आई। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि 20 जुलाई को मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र से एक 20 वर्षीय और दो 21 वर्षीय युवतियां अचानक घर से बिना बताए कहीं चली गईं थीं। परिजनों ने उसी दिन थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इनकी तलाश के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिला कि सोनखेड़ी गांव का युवक संदीप सौंधिया भी उसी दिन से गायब है। उसकी बातचीत गुमशुदा युवतियों में से एक से होती थी। शक गहराया तो पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इनमें संदीप तीनों युवतियों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया।

खंडवा से मिली तीसरी सहेली

संदेह पुख्ता होने पर पुलिस की अलग-अलग टीमें ब्यावरा, शाजापुर, सारंगपुर, उज्जैन, इंदौर और सूरत भेजी गईं। तकनीकी साधनों और मुखबिर तंत्र की मदद ली गई। इस बीच सूचना मिली कि दो युवतियां इंदौर में संदीप के दोस्त आशीष मीना के घर पर पहुंची हैं। पुलिस की एक टीम ने आशीष मीना के घर के पास निगरानी की। जैसे ही दोनों युवतियां वहां पहुंचीं, पुलिस ने उनसे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि उनकी तीसरी सहेली खंडवा में है। पुलिस की टीम तुरंत खंडवा रवाना हुई। वहां से तीसरी युवती भी दस्तयाब कर ली गई।

ये भी पढ़ें

नाराज हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- इसे तोड़ें नहीं तो डाइनामाइट से उड़वा देंगे…

Published on:
24 Aug 2025 03:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर