गुना

एमपी में झूठा रेप केस करने पर महिला को कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा..

mp news: रेप का झूठा आरोप लगाने वाली महिला ने कोर्ट में बदले बयान, कोर्ट ने आरोपी को बरी कर महिला को सुनाई सजा...।

less than 1 minute read
Jul 06, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स- पत्रिका फाइल)

mp news: मध्यप्रदेश के गुना में एक महिला को झूठा रेप करने पर कोर्ट ने दो साल कैद की सजा सुनाई है। महिला ने रेप की शिकायत दर्ज कराई थी और फिर कोर्ट में अपने बयान बदल दिए और कहा कि उसके साथ कोई रेप नहीं हुआ है। कोर्ट ने महिला के बयान से मुकरने को गंभीरता से लिया और आरोपी को बरी करते हुए झूठा रेप केस दर्ज करने पर महिला को 2 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने महिला के पति पर भी षड़यंत्र का मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें

एमपी में नरबलि..चबूतरे पर मिला कटा सिर, झंडा और नारियल-पूजा पाठ का सामान…

ठेकेदार पर लगाया था रेप का आरोप

मामला करीब 8 साल पुराना है तब पीड़िता ने 22 अप्रैल 2017 को म्याना थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि उसका पति म्याना में एक ठेकेदार के पास मजदूरी करता है। ठेकेदार ने डरा-धमका कर उसके साथ रेप किया है। मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ओपी रघुवंशी की कोर्ट में पीड़ित महिला अपने बयान से मुकर गई और ये भी कहा कि उसके साथ कोई रेप नहीं हुआ है।

झूठा रेप केस करने पर महिला को सजा

पीड़िता के बयान से मुकरने और झूठा रेप केस लगाने को कोर्ट ने गंभीरता से लिया और आरोपी को बरी करते हुए महिला को झूठा रेप केस करने के आरोप में दो साल कैद व एक हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने रेप की झूठी शिकायत करने में महिला का साथ देने वाले उसके पति के खिलाफ भी षड़यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए कोर्ट के लिपिक राजेश शर्मा को अधिकृत किया है।

ये भी पढ़ें

ग्राहक बनकर किताबें खरीदने पहुंचीं एसडीएम मैडम फिर सामने आया ‘खेला’…

Published on:
06 Jul 2025 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर