mp news: काशी से प्रयागराज जाते वक्त रास्ते में एमपी के युवक को आया साइलेंट अटैक मौत..।
mp news: मध्यप्रदेश के गुना के एक शख्स की महाकुंभ में स्नान करने से पहले ही मौत हो गई। गुना जिले के आवन गांव के रहने वाले मेघराज लोधा अपने भाई व अन्य दोस्तों के साथ ट्रेन से महाकुंभ में स्नान करने के लिए दो दिन पहले गांव से रवाना हुआ था। लेकिन वो महाकुंभ में जाकर गंगा जी में डुबकी लगा पाता इससे पहले ही मौत उस तक पहुंच गई।
इधर गांव में जब मेघराज की मौत की खबर पहुंची तो ये चर्चा होने लगी कि प्रयागराज में हुई भगदड़ में उसकी मौत हुई है लेकिन पत्रिका की तस्दीक में ये बात गलत साबित हुई। पत्रिका की तस्दीक में पता चला है कि मेघराज की मौत प्रयागराज में हुई भगदड़ से नहीं साइलेंट अटैक से काफी दूरी पहले ही हुई है।
बताया जा रहा है कि काशी से प्रयागराज आते समय माधौसिंह रेलवे स्टेशन पर मेघराज लोधा को साइलेंट अटैक आया, इसको देखकर उसके साथी घबड़ा गए और कुछ ही देर में ट्रेन में ही मेघराज की सांसें थम गईं। 50 वर्षीय मेघराज लोधा की लाश एम्बुलेंस के जरिए आबन गांव लाई गई तो पूरे गांव में मातम पसर गया। मेघराज का शव देख हर किसी की आंख नम हो गई।