29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लव प्रपोजल ठुकराया तो लड़की को किया लहूलुहान, 3 साल से कर रहा था परेशान

MP NEWS: कॉलेज में साथ पढ़ते थे आरोपी अमन शेख और पायल, तभी से परेशान कर रहा था आरोपी...।

2 min read
Google source verification
indore news

MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरूवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती पर एक युवक ने सरेराह चाकू से हमला कर दिया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक और युवती पूर्व में साथ में कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक करीब तीन साल से उसे परेशान कर रहा था और अब उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

लव प्रपोजल ठुकराया तो किया लहूलुहान


घटना सांवेर इलाके की है जहां अमन शेख नाम के युवक ने पायल नाम की युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। पायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि आरोपी अमन शेख और पायल 2020 से 2023 तक सांवेर कॉलेज में एक साथ पढ़े थे और तभी से अमन शेख उस पर दोस्ती और प्यार करने के लिए दबाव बना रहा था। पायल के परिजन ने कई बार उसे समझाया भी लेकिन वो नहीं माना और गुरूवार को लव प्रपोजल ठुकराने पर पायल की जान लेने की कोशिश की।


यह भी पढ़ें- शिवलिंग का अपमान करने वाले इमरान की जमकर पिटाई, देखें वीडियो

आरोपी गिरफ्तार, हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान

युवती पायल को गले और पेट में गंभीर चोटे आई हैं और वो अस्पताल में इलाजरत है। इधर पुलिस ने आरोपी अमन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से हिंदू संगठनों में खासा आक्रोश है और घटना के बाद सर्व हिंदू समाज ने थाने का घेराव कर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इतना ही नहीं सर्व हिंदू समाज ने 31 जनवरी को नगर बंद का भी आह्वान किया है।


यह भी पढ़ें- एमपी में गायब हुए साढ़े 5 लाख पेंशनर्स ! मोहन यादव सरकार करा रही जांच