
MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरूवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती पर एक युवक ने सरेराह चाकू से हमला कर दिया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक और युवती पूर्व में साथ में कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। पीड़िता के मुताबिक आरोपी युवक करीब तीन साल से उसे परेशान कर रहा था और अब उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सांवेर इलाके की है जहां अमन शेख नाम के युवक ने पायल नाम की युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। पायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि आरोपी अमन शेख और पायल 2020 से 2023 तक सांवेर कॉलेज में एक साथ पढ़े थे और तभी से अमन शेख उस पर दोस्ती और प्यार करने के लिए दबाव बना रहा था। पायल के परिजन ने कई बार उसे समझाया भी लेकिन वो नहीं माना और गुरूवार को लव प्रपोजल ठुकराने पर पायल की जान लेने की कोशिश की।
युवती पायल को गले और पेट में गंभीर चोटे आई हैं और वो अस्पताल में इलाजरत है। इधर पुलिस ने आरोपी अमन शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से हिंदू संगठनों में खासा आक्रोश है और घटना के बाद सर्व हिंदू समाज ने थाने का घेराव कर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इतना ही नहीं सर्व हिंदू समाज ने 31 जनवरी को नगर बंद का भी आह्वान किया है।
Published on:
30 Jan 2025 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
