31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवलिंग का अपमान करने वाले इमरान की जमकर पिटाई, देखें वीडियो

mp news: आरोपी इमरान ने शिवलिंग पर पैर रखकर बनाई थी रील, आरोपी को बुधवार रात को पुलिस ने किया था गिरफ्तार....।

2 min read
Google source verification
RATLAM NEWS

mp news: मध्यप्रदेश के रतलाम में आस्था से खिलवाड़ करने वाले इमरान नाम के युवक को जनता ने जमकर सबक सिखाया। आरोपी इमरान को जब पुलिस कोर्ट में पेश करने के बाद मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी तो वहां लोगों ने ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। अचानक लोगों के इमरान पर हमला करने से पुलिस वाले भी हैरान रह गए और किसी तरह बीच बचाव करने में सफल हुए। इमरान की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है जो वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-

शिवलिंग पर पैर रखकर बनाई थी रील

आरोपी इमरान ने धार्मिक भावनाएं आहत करते हुए शिवलिंग पर पैर रखकर एक रील बनाई थी और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। इस रील के वायरल होने के बाद हिंदू धर्म के लोगों में खासा रोष फैल गया था। इसके बाद डीडीनगर के रहने वाले महावीर बामनिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान को बुधवार रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गुरूवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और फिर मेडिकल कराने जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी।

यह भी पढ़ें- एमपी में गुजरात की लड़कियां हाईवे पर कर रही थी ये काम..देखें वीडियो


आस्था से खिलवाड़ करने वाले को सिखाया सबक

आरोपी इमरान को जैसे ही परीक्षण के बाद पुलिस जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में लेकर पहुंची तो वहां कुछ लोग दौड़ते हुए आए और आस्था से खिलवाड़ करने वाले इमरान पर लात घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों में बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे बीच बचाव किया और इमरान को बचाकर चौकी के एक कमरे में बंद कर दिया।


यह भी पढ़ें- रिश्वत के नोट लेकर भागा चौकीदार, पकड़ा गया पटवारी…