गुना

सांप से खिलवाड़ पड़ा महंगा, गले में सांप लटकाकर घूम रहा था तभी डसा…

mp news: जहरीले कोबरा को गले में डालकर बाइक से शहर में घूम रहा था स्नैक कैचर, लौटते वक्त सांप ने डसा, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत..।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
सांप के काटने से स्नैक कैचर की मौत। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक स्नैक कैचर को जहरीले कोबरा से खिलवाड़ करना महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। कोबरा को पकड़ने के बाद स्नैक कैचर गले में कोबरा सांप को डालकर बाइक पर घूम रहा था इसी दौरान घर लौटते वक्त गले में लिपटे कोबरा सांप ने स्नैक कैचर को डस लिया। सांप के काटने पर तुरंत स्नैक कैचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें

एमपी में यहां अचानक अंडों से निकलकर घर में भागने लगे दर्जनों बेबी कोबरा…

जहरीले सांप से खिलवाड़ पड़ा महंगा..


गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र के बरबटपुरा गांव के रहने वाले दीपक महावर सांप पकड़ने का काम करते थे। दीपक ने कई सांपों का रेस्क्यू किया लेकिन उनकी एक लापरवाही उनके लिए जानलेवा बन गई। दरअसल दीपक ने एक जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू किया था और वो उसे पकड़ने के बाद गले में डालकर बाइक से घूम रहा था इसी दौरान घर लौटते वक्त जहरीले सांप ने दीपक को डस लिया। सांप के डसने से दीपक की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके कारण परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सांप को गले में डालकर घूमने का वीडियो वायरल


दीपक महावर का सांप को गले में डालकर घूमने का वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दीपक के गले में लिपटा सांप दिख रहा है जो कि काले रंग का है। बताया ये भी जा रहा है कि सांप को गले में लटकाकर ही दीपक महावर अपने बेटे को बाइक से स्कूल छोड़ने गए थे और वहीं से लौटते वक्त सांप ने उन्हें डस लिया।

ये भी पढ़ें

एमपी के शिव मंदिर में दिखा चमत्कार ! ‘तांडव’ करती बेलपत्र का वीडियो देखें..

Updated on:
16 Jul 2025 05:14 pm
Published on:
15 Jul 2025 10:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर