8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में यहां अचानक अंडों से निकलकर घर में भागने लगे दर्जनों बेबी कोबरा…

mp news: घर में निकल रहे बेबी कोबरा को देख परिवार के लोग दहशत में थे तभी एक बड़ी नागिन भी घर में दिखी फिर कुछ देर बार कोबरा के अंडे मिले...।

1 minute read
Google source verification
SEONI

घर मेें निकले कोबरा के अंडे, बेबी कोबरा और नागिन। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर में अचानक एक के बाद एक दर्जनों बेबी कोबरा निकलने लगे। बेबी कोबरा के साथ घर में एक बड़ी नागिन भी निकली जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए। परिवार के लोगों ने स्नैक कैचर को बुलाया और जब स्नैक कैचर ने बेबी कोबरा और नागिन को पकड़कर फर्श की खुदाई को तो वहां से नागिन के अंडे भी मिले हैं जिनसे बेबी कोबरा निकल रहे थे।

देखें वीडियो-

सिवनी के डूंडा सिवनी थाना इलाके के सांई नगर में रहने वाले नंदू डहरिया के घर जहरीले कोबरा सांप का पूरा कुनबा मिलने से हड़कंप मच गया। पहले घर में कोबरा के छोटे छोटे दर्जनों बच्चे निकले और फिर एक बड़ी नागिन नजर आई। घर में निकल रहे सांपों को देख परिवार ने तुरंत स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर ने घर में निकले 25 बेबी कोबरा और एक एडल्ट नागिन को पकड़ा। इसके बाद जब स्नैक कैचर ने घर के उस हिस्से के कच्चे फर्श को खोदा जहां से बेबी कोबरा निकल रहे थे तो वहां बड़ी संख्या में नागिन के अंडे मिले हैं। इन अंडों में से भी बेबी कोबरा निकल रहे थे।

नंदू डहरिया के घर निकले इन बेबी कोबरा और एडल्ट नागिन के साथ नागिन के अंडों के रेस्क्यू का वीडियो भी परिवार के लोगों ने बनाया है जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहत की बात ये है कि बड़ी संख्या में घर में जहरीले सांप निकले लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। सर्प मित्र प्रवीण तिवारी ने एडल्ट नागिन व बेबी कोबरा और नागिन के अंडों का सफल रेस्क्यू किया और उन्हें पकड़कर अपने साथ ले गए। जिन्हें वो जंगल में सुरक्षित छोड़ देगें।