MP News: खाद नहीं मिल पाई तो अगले दिन सबसे पहले नंबर आने के फेर में गोदाम के बाहर ही सो गई आदिवासी महिला की मौत
MP News: जिले के बमौर विधानसभा के ग्राम कुशेपुर की आदिवासी महिला भूरिया बाई (50) की बागेरी खाद डबल लॉक वितरण केंद्र पर मौत हो गई। बुधवार को खाद नहीं मिला तो गुरुवार को सबसे आगे लगने के फेर में वह गोदाम के बाहर खुले में सो गई। देर रात 3 बजे सर्दी लगने से उसे उल्टी हुई और वह बेहोश हो गई। बमौरी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने बताया केंद्र पर ही मौत हो चुकी थी। सरकारी शव वाहन नहीं मिला तो किसान की कार से ले जाया गया।
गुना के इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर पीड़ित परिवार को दो लाख रुपए की मदद मंजूर की गई है। साथ ही रेडक्रॉस की ओर से 10 हजार व अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए दिए गए हैं।