गुना

नपा अध्यक्ष का रिश्वत वाला वीडियो वायरल, थाने में हुआ हंगामा, उपाध्यक्ष की युवक से हुई बहस

MP News: नगर परिषद की राजनीति में रिश्वत वाले वायरल वीडियो ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने तक पहुंच गए, मामला गरमाया।

2 min read
Sep 21, 2025
viral bribery video Guna Municipal Counci Savita Gupta dharm soni drama (फोटो- सोशल मीडिया)

viral bribery video: गुना नगरपालिका परिषद (Guna Municipal Council) की राजनीति इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप के दौर से गुजर रही है। शनिवार को रिश्वतखोरी के आरोप वाले एक वायरल वीडियो ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच टकराव को और गहरा कर दिया। नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता (Savita Gupta) और उनके पति अरविंद गुप्ता युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे और मानहानि का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने का आवेदन सौंपा। गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी परिषद की बैठक की तारीख तय करने को लेकर हुई चर्चा के दौरान अध्यक्ष के ड्राइवर का विवाद उपाध्यक्ष से हो गया था। (MP News)

ये भी पढ़ें

वन विभाग रिश्वत कांड: ड्राइवर ने खोली अफसरों की पोल, कहा- मैंने रेंजर को दिए पैसे

वीडियो से भड़कीं अध्यक्ष

दरअसल, निचला बाजार में सपना ज्वेलर्स संचालित करने वाले रवि सोनी का एक वीडियो वायरल हुजा था। वीडियो में उसने दावा किया था कि नगरपालिका की नामांतरण शाखा के एक बाबू ने उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत ली। बावजूद इसके नामांतरण नहीं हुआ। साथ ही आरोप लगाया कि अब अध्यक्ष उससे 40 हजार रुपए की मांग कर रही है। इस वीडियो के सामने आते ही मामला तूल पकड़ गया। अध्यक्ष सविता गुप्ता अपने पति अरविंद के साथ आरोप लगाने वाले युवक रवि और उसकी मां को थाने लेकर पहुंची। यहां युवक ने पलटी मारते हुए कहा कि उसे फंसाया गया है और उसका वीडियो बिना सहमति बनाया गया था। उसने रिश्वत मांगने के आरोपों से साफ इंकार किया। उसकी मां ने भी यही दावा किया कि बेटे से दबाव में बुलवाया गया था। (MP News)

उपाध्यक्ष व युवक की बहस

सूचना मिलते ही नगरपालिका उपाध्यक्ष धरम सोनी (Dharam Soni) भी थाने पहुंच गए। टीआई कक्ष के बाहर उपाध्यक्ष और युवक के बीच तीखी कहासुनी हुई। उपाध्यक्ष ने कहा कि युवक ने ही उनसे शिकायत की थी। जबकि युवक लगातार इस बात पर अड़ा रहा कि उसने कभी नगरपालिका अध्यक्ष या बाबू पर रिश्वत मांगने का आरोप नहीं लगाया।

अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष पर साधा निशाना

अध्यक्ष सविता गुप्ता ने उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि धरम सोनी ने यह वीडियो नगर सरकार नामक वाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया, जिससे उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। गुप्ता ने चेतावनी दी कि वह उपाध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का परिवाद भी दायर करेंगी। फिलहाल युवक रवि सोनी ने कोतवाली में लिखित आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं अध्यक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन भी दिया गया है। (MP News)

ये भी पढ़ें

MP में बनेगा 15000 करोड़ का ग्रीनफील्ड हाईवे, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Updated on:
21 Sept 2025 11:24 am
Published on:
21 Sept 2025 10:28 am
Also Read
View All

अगली खबर