ग्वालियर

UP से 150 टन रोज हो रही ‘दशहरी आम’ की आवाक, शौकीनों को कर दिया संतुष्ट

MP News: पहले बादाम आम की शहर में भरपूर आवक हुई और अब उत्तरप्रदेश से आने वाले दशहरी आम की हो रही है।

less than 1 minute read
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: फलों का राजा आम इस सीजन में खास नहीं, बल्कि आम हो गया है। यह वर्ष आम का ऑन ईयर बताया गया था। इस कारण पिछले साल के मुकाबले इस बार आम की पैदावार 60 फीसदी अधिक हुई है। ऐसे में आम के दाम भी आमजन की जद में बने हुए हैं। यही वजह है कि पहले बादाम आम की शहर में भरपूर आवक हुई और अब उत्तरप्रदेश से आने वाले दशहरी आम की हो रही है।

आलम यह है कि बादाम आम की अभी भी रोजाना 25 टन तो दशहरी आम की करीब 125 टन से अधिक की आवक हो रही है। आम कारोबारियों की मानें तो आम की आवक फिलहाल ऐसी ही बनी रहने वाली है।

दस दिन बाद बादाम आम का आना बंद होगा

फलों के थोक कारोबारी हिमांशु भल्ला ने बताया कि इस साल बादाम आम की भरपूर आवक हुई है। अप्रेल से लेकर अभी तक इसकी आमद हो रही है। आने वाले दस दिन इसकी आवक और रहेगी। फिलहाल 25 टन बादाम आम आ रहा है।

वहीं दशहरी अभी एक-डेढ़ महीने तक आएगा। फिलहाल इसकी 125 टन की आवक हो रही है। यूपी के मलीहाबाद, सारंगपुर लाइन से लंगड़ा, सफेदा, चौसा, दशहरी आम आ रहा है। फल कारोबारी विश्वनाथ अरोरा ने बताया कि विजयवाड़ा का बादाम लोगों ने खूब पसंद किया। वैसे 2-3 जून तक इसकी आवक खत्म हो जाती है।

Published on:
13 Jun 2025 02:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर